विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

मंदिर तोड़ने को लेकर विवाद हिंदू संगठन ने निगम के सामने किया विरोध प्रदर्शन

जगदलपुर। शहर के गंगानगर वार्ड में स्थापित शिव मंदिर को लेकर वार्डवासियों का आरोप है कि वार्ड पार्षद के द्वारा मंदिर को तोड़कर वहां पर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर तोड़ने के विरोध में दो दिन पहले गंगानगर वार्ड के लोगों ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया है। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आयुक्त नगर निगम के एस पैकरा को ज्ञापन दिया है। नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन के बाद वार्डवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर विजय दयानंद के. को भी मंदिर जीर्णोद्धार के लिए ज्ञापन दिया है।

इधर, वार्ड के पार्षद राजेश राय का कहना है कि वहां पर स्थापित मंदिर को तोड़ने का कार्य निगम या उनके द्वारा नहीं किया जा रहा है। तीन दिन पहले जब इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वहां नापजोख करने पहुंचे थे तो वार्डवासियों को गलतफहमी हो गई कि मंदिर को तोड़कर वहां पर अस्पताल का निर्माण कर रहे हैं।

बजरंग दल के दल के जिला संयोजक घनश्याम गुप्ता ने कहा है कि वार्ड वासियों की ओर से सूचना मिली थी कि वहां स्थित पुराने मंदिर को निगम के द्वारा तोड़कर वहां पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद निर्माण मंदिर को नहीं तोड़ने के लिए नगर निगम व कलेक्टर से अपील की गई है। आयुक्त केएस पैकरा ने बताया कि वार्डवासी और हिंदू संगठन की ओर से मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आवेदन मिला है।

Related Articles

Back to top button