सिविल सेवाओं के तैयारी के लिए एक दिवसीय सेमीनार 23 को
जयपुर
“हाउ टू क्रेक सिविल सर्विसेज़” विषय पर एक दिवसीय निःशुल्क सेमीनार जयपुर में गोपालपुरा में नेक्स्ट आईएएस कोचिंग सेंटर में आयोजित की जाएगी ।
सेंटर हैड मनीषा भारद्वाज ने बताया कि सेमिनार का आयोजन 23 जून, रविवार को 11 बजे से किया जाएगा। सेमीनार में आईएएस एस्पिरेंट्स छात्र छात्राओं को कुलदीप पटेल और मोहित गुप्ता ( आईपीएस ) मोटिवेट करेंगे।
सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के बारे में जानकारी और कुछ टिप्स लेने के लिए छात्र छात्राओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर होगा, जिससे वह सही रास्ते पर चल सके और अपने उद्देश्य को पा सके।
इस सेमिनार का विषय “how to crack civil services) रखा गया है ।
नेक्स्ट आईएएस के सीएमडी बी.सिंह भी इस मौक़े पर मौजूद रहेंगे। इस सेमिनार में बारहवीं पास चुके छात्र और उनके पैरेंट्स भी हिस्सा ले सकते है। यह सेमिनार गोपालपुरा केंद्र में ही संचालित किया जाएगा।
नेक्स्ट आईएएस में जल्द ही बैच शुरू होंगे जिसमें हिंदी और इंगलिश दोनो माध्यम में विद्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा होगी ।
दिल्ली की टॉप फैकल्टी द्वारा विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जाएगा ।