ortho
शैल्बी हॉस्पिटल के सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. दिलीप मेहता ने की रिविजन सर्जरी
dr dilip mehta । joint replacement surgeon। shall by hospital
शैल्बी हॉस्पिटल के सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. दिलीप मेहता ने की रिविजन सर्जरी
जयपुर । असेप्टिक लूजनिंग यानी जोड़ का अपनी नियमित अवधि से पहले लूज हो जाना और खराब हो जाना, इस अवस्था में जोड़ ढीला पड़ने लगता है और मरीज चलने फिरने में असमर्थ हो जाता है, ऐसे में पुराने ढीले जोड़ को हटाकर रिविजन सर्जरी करनी पड़ती है।
ऐसी ही समस्या को लेकर जालौर निवासी एक व्यक्ति उनके पास आए जिनके दोनों घुटने में यह शिकायत थी।
शैल्बी हॉस्पिटल के सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. दिलीप मेहता ने बताया कि मरीज का सफल रिविजन ऑपरेशन किया गया और वह पूर्णतः स्वस्थ है। इसी प्रकार एक आगरा निवासी मरीज भी था जो कि दोनों प्रत्यारोपण में संक्रमण होने के कारण काफी पीड़ित था, जिसका हाल ही में दो स्टेज में रिवीजन रिप्लेसमेंट कर समस्या का समाधान किया गया।
संपर्क सूत्र , डॉ दिलीप मेहता मो 99839 04061