विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
Gem and Jewellery

सदस्यों का ख्याल रखने से ही संगठन की सार्थकता होती है सिद्ध और हम बनेंगे सदस्यों की आवाज : सुनील सोनी वॉइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप

jewellers association election

सदस्यों का ख्याल रखने से ही संगठन की सार्थकता होती है सिद्ध और हम बनेंगे सदस्यों की आवाज : सुनील सोनी वॉइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप

25 मई 2024: ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के चुनाव हो रहे है। इन चुनावों में दो प्रमुख ग्रुप चुनावी मैदान में हैं: प्रथम, वॉइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप और द्वितीय, यूनाइटेड जेम्स।

वॉइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप से चुनावी मैदान में हैं सुनील सोनी।

सुनील सोनी सही मायने में ज्वेलर्स एसोसिएशन की आवाज बनना चाहते हैं। उनका मानना है कि कोई भी संगठन, चाहे वह सामाजिक हो या कारोबारी, उसे अपने सदस्यों का ध्यान रखना होगा, तभी कारोबार का विकास संभव है। कहते हैं ना कि संगठन में शक्ति है। यदि संगठन में सदस्य ही कम होंगे या उनकी सक्रियता कम होगी, तो फिर संगठन का क्या फायदा? संगठन से सदस्यों को फायदा कैसे मिलेगा?

सुनील सोनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता यह रहेगी कि केवाईसी के द्वारा सदस्यों का चयन करेंगे। आज जहां 7046 मेंबर्स हैं, उसे 2 वर्ष में 15000 तक कर देने की मुहिम छेड़ेंगे।

हमें छोटे और मध्यम व्यापारियों का ध्यान रखते हुए इसकी फीस को थोड़ा कम करने की जरूरत पड़ेगी, तो वह भी कमेटी की सलाह से निर्णय लेंगे। इस कारोबार में जो मजदूर तबका पलायन कर रहा है, उसे रोकना इस ग्रुप की प्राथमिकता होगी। हम उन मजदूरों की वॉइस बनाकर कारोबार को नई दिशा देंगे।

सुनील सोनी ने यह विश्वास दिलाया कि दुनिया भर के लोग ज्वेलरी के लिए जयपुर आते थे, जो बीच में कम हो गए हैं, ऐसा माहौल तैयार करेंगे जिससे वापस से हमारे पास डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बायर प्राथमिकता से जयपुर आएंगे। इस कारोबार को नई दिशा दी जानी चाहिए।

यह कारोबार विश्व मानचित्र पर जयपुर का नाम रोशन करेगा। इस कारोबार की तरक्की से न केवल जयपुर शहर, न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश का विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। “मैं सदैव आपकी आवाज सुनने के लिए तत्पर रहूंगा। हमारे ग्रुप का स्लोगन यही है कि वॉइस ऑफ ज्वेलर्स यानी कि ज्वेलर्स समुदाय की आवाज।

समर्थकों के साथ सुनील सोनी

आवाज यही है कि जो कहा है वह करेंगे, जो समुदाय चाहता है वह करेंगे, ना कि जो संगठन के पदाधिकारी चाहेंगे।

*एक बार दिल से वॉइस ऑफ ज्वेलर्स, आपकी आवाज, आपकी ताकत।* आपके अमूल्य मत और समर्थन की अपेक्षा से।

मेरी ज्वेलर्स समुदाय की दिल से सेवा करने की तमन्ना है।”  इसी अपेक्षा के साथ,

 आपका सुनील सोनी, वॉइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप मो: +91 9610451245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button