परिवर्तन से निश्चित रूप से संगठन को फायदा मिलेगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं: भगवान दास दुसाद
jewellers association election
परिवर्तन से निश्चित रूप से संगठन को फायदा मिलेगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं: भगवान दास दुसाद
ज्वेलर्स एसोसिएशन के चुनाव में वॉइस ऑफ ज्वेलर्स टीम के प्रत्याशी हैं भगवान दास दुसाद।
आप पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं आपको 50 वर्षों का रत्न व्यवसाय का सघन अनुभव है।
आप प्रेशियस स्टोंस का कारोबार करते हैं।
आप अपने 50 वर्षों का लाभ ज्वेलर्स समुदाय को देना चाहते हैं और अब आपके मन में सोशल सर्विस करने की तमन्ना है।
आपको एमराल्ड और सफायर में विशेष योग्यता हासिल है आपने इस उद्योग पर वर्तमान में और भविष्य में होने वाले संकट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कारोबार को लेबर की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इसके समाधान के लिए हमें नए लोगों को इस उद्योग से जोड़ना होगा और पलायन कर चुके लोगों को वापस लाना होगा इसके लिए उनके सुझाव है कि हमें इस उद्योग में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। कार्य को इंसेंटिव आर्थिक लाभ से जोड़ना चाहिए और आने वाली युवा पीढ़ी को इसके स्वर्णिम भविष्य के बारे में बताना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस उद्योग में बहुत स्कोप है जरूरत है केवल सही दिशा में मेहनत करने की।
जेम बोर्स जो जयपुर शहर में शीघ्र ही तैयार होने वाला है पूरे ज्वेलरी समुदाय की निगाहें इस बोर्स पर है यह जेम्स अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। इस जेम बोर्स जिन सदस्यों ने बुकिंग कराई हुई है उन्हें प्राथमिकता से उनके कार्यालय मिले इसके लिए पुरजोर कोशिश करेंगे।
सत्यनारायण दांवर मीनाकार राजेश तोषनीवाल पल्लव चौधरी जो रत्न व्यवसाय से जुड़े हुए उद्यमी है का कहना है कि भगवान दास दुसाद हमारे आदर्श हैं उनके मार्गदर्शन से संगठन को नई दिशा मिलेगी।
आपके अमूल्य मत और समर्थन की अपेक्षा में
कृपया मतदान करने अवश्य पधारे और वॉयस ऑफ ज्वेलर्स टीम को विजय बनाएं।
परिवर्तन विकास के लिए जरूरी है।
+919414062993 भगवान दास दुसाद।