विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

सटाेरिए ने सुपारी देकर कराई 9.85 लाख रुपये की चोरी कैमरा लगाने वाले ने बनाकर दिया आफिस का वीडियो छह गिरफ्तार

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर के आफिस में हुई लाखों की चोरी में पुलिस ने छह आरोपितों काे गिरफ्तार किया है। सटोरिए मेहंदी हसन ने सुपारी देकर चोरी की वारदात करवाई। नौ लाख 85 हजार की चोरी की वारदात में साढे चार लाख रुपये जब्त किए हैं।

घटना में प्रयुक्त एक ड्रील कटर, एक बाइक और छह नग मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आरोपित मेहंदी हसन हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन प्रकरणों में, जाहिद ईरानी मारपीट के मामलों में व आरोपित आमीन अली अपहरण के मामले में थाना सिविल लाइन से जेल जा चुका है। आरोपित अल्तमस साजिद है मूलतः नागपुर महाराष्ट्र का निवासी है।

शनिवार को मामले का राजाफाश करते हुए एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि प्रार्थी देवेंद्र कुमार वर्मा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 10 जून को प्रार्थी कार्यालय में प्रापर्टी डीलर तुषार मिरानी द्वारा दिए गए रकम नौ लाख 85 हजार को कोई चुरा ले गया। बदमाशों ने आलमारी को काटने के लिए ड्रील कटर का उपयोग किया था।

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। आस-पास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। आरोपितों को सीसीटीवी मिलने के बाद घटना में संलिप्त नागपुर महाराष्ट्र निवासी अल्तमस साजिद के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर रवाना होकर नागपुर में अल्तमस साजिद की पतासाजी करते हुए उसे नागपुर में पकड़ा गया।

उसने घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर अल्तमस ने मेहंदी हसन, अमीन अली, हरीश संगतानी, शैलेंद्र सिंह एवं जाहिद ईरानी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया।

हरीश ने लगाया था आफिस में कैमरा :

आरोपित हरीश संगतानी ने प्रार्थी के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया था। इस दौरान उसे कार्यालय में आने वाले लाखों रुपये नकदी रकम की जानकारी रहती थी। जिस पर आरोपित हरीश संगतानी ने अपने साथी मेहंदी हसन एवं जाहिद ईरानी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। कैमरे के मेंटिनेंस के लिए आया उस समय उसने आफिस का वीडियो बनाकर मेहंदी को दिया।

इसमें बताया कि कहां से आने में वह कैमरे से बच सकते हैं। मेहंदी ने नागपुर निवासी अल्तमस साजिद सहित अमीन अली एवं शैलेंद्र सिंह को शामिल किया। ईरानी डेरा मेहंदी के घर में चोरी की पूरी योजना बनी। योजना के अनुसार चोरी की घटना को अल्तमस साजिद एवं अमीन अली ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद सब ईरानी डेरा पहुंचे और वहां से पैसे का बंटवारा हुआ।

हरीश पुलिस के साथ था जांच में :

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित हरीश संगतानी वारदात के बाद लगातार आफिस आ जा रहा था। वह पुलिस के संपर्क में भी था। पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज के बारे में जांच कर रही थी, वह मदद कर रहा था। वहीं पुलिस से लगातार पूछ रहा था कि कुछ जानकारी हाथ लगी क्या। इसके बाद वह अन्य आरोपितों को पुलिस की गतिविधि की जानकारी देता था।

Related Articles

Back to top button