विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
Gem and Jewellery

लेबर को स्किल्ड करेंगे और रत्न व्यवसाय को नई दिशा देंगे : अनिल ताम्बी यूनाइटेड ज्वेलर्स ग्रुप

jewellers association election 38 वर्षो का भारत से बाहर कई देशों में रत्न कारोबार का अनुभव का लाभ मिलेगा संगठन को

यूनाइटेड ज्वेलर्स ग्रुप से चुनाव मैदान में एक शख्सियत है अनिल तांबी आपको 38 साल भारत के बाहर रत्न व्यवसाय का सघन अनुभव है।

अनेक देशों में रत्न कारोबार के सघन अनुभवी अनिल तांबी

38 वर्षो का भारत से बाहर कई देशों में रत्न कारोबार का अनुभव का लाभ मिलेगा संगठन को

आपने बैंकोक , होंगकोक, यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका आदि सभी जगहों पर सफल व्यापार किया।

आप कोविड के बाद जयपुर स्थापित हुए।

आपको रत्न व्यवसाय की सभी तरह की समस्या और समाधान के बारे में बखूबी पता है उन्होंने कहा कि वर्तमान में रत्न व्यवसाय कई मुश्किलों का सामना कर रहा है जिसमें एक्सपोर्ट इंपोर्ट के लिए गुड्स डिलीवरी में काफी दिक्कत है। जहां भारत से डिलीवरी में लगभग चार दिन लगते हैं वही थाईलैंड में व्यापारी 24 घंटे में दुनिया के किसी भी कोने में पार्सल पहुंचा सकते है।

जयपुर से इंटरनेशनल फ्लाइट बहुत कम है।

दूसरा इस उद्योग में लेबर सेक्टर को ऑर्गेनाइज करने की जरूरत है वर्तमान में जयपुर में रत्न कारोबार के लेबर कम पारिश्रमिक के कारण इस कार्य को छोड़ रहे है। ई रिक्शा ओला बाइक जोमैटो कोरियर आदि के काम करने लगे हैं।

अनिल तांबी ने कहा कि उनके मन में चुनाव लड़ने की भावना केवल इसलिए जागी कि इस रत्न व्यवसाय ने उन्हें सब कुछ दिया है तो क्यों न वे व्यवसाय को भी अपने अनुभव से मजबूत करें और कुछ करके दिखाएं।

उन्होंने कहा जब तक हम मजदूर के सुरक्षित भविष्य के बारे में नहीं सोचेंगे तो आने वाली पीढ़ी में लेबर नहीं मिलेगी। लेबर को स्किल्ड करने की जरूरत है और उन्हें नई तकनीक से जागरूक कर कारोबार में मुख्य धारा में जोड़ने की आवश्यकता को वे महसूस कर रहे हैं।

आज सूरत में एक-एक फैक्ट्री में 5000 से अधिक मजदूर काम करती है और सूरत में रत्न व्यवसाय कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि लेबर के बच्चे इस प्रोफेशन में तभी आएंगे जब उन्हें स्किलड लेबर बनाया जाएगा और उनका रत्न कारोबार में स्वर्णिम और सुरक्षित भविष्य देना होगा। वर्तमान में उनकी योजना में लेबर के बच्चों को फ्री शिक्षा फ्री मेडिकल और फ्री स्किल्ड प्रशिक्षण देना है।

25 मई 2024 जनोपयोगी भवन जनता कॉलोनी में ज्वेलर्स एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में आपके अमूल्य मत और समर्थन की अपेक्षा में

आपका अपना

अनिल तांबी यूनाइटेड ज्वैलर्स ग्रुप

मो 98290 13573

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button