ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर : एक गौरवशाली इतिहास और उज्ज्वल भविष्य – रामशरण गुप्ता
jewellers association election 25 मई मतदान अवश्य करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें : पूर्व अध्यक्ष ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर एवम वर्तमान अध्यक्ष जय क्लब
ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर : एक गौरवशाली इतिहास और उज्ज्वल भविष्य
ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष और जय क्लब के वर्तमान अधक्ष , समाज सेवी , सफल रत्न व्यवसाई रामशरण गुप्ता ने बताया कि इस प्रतिष्ठित संस्था की स्थापना 1927 में हुई थी। उस समय इसके करीब 27 सदस्य थे, जो आज बढ़कर 7042 हो गए हैं, और ये सभी सदस्य वोटर हैं।
इस संस्था के द्विवर्षीय चुनाव आगामी 25 मई 2024 को जनोपयोगी भवन, जनता कॉलोनी, आदर्श नगर जयपुर में
होने जा रहे हैं। इस चुनाव में दो प्रमुख ग्रुप, यूनाइटेड ज्वेलर्स और वाइस ऑफ ज्वेलर्स, के 30 प्रत्याशी मैदान में हैं, प्रत्येक ग्रुप से 15 प्रत्याशी खड़े हैं। इस संस्था के सदस्यों में लगभग 1000 दलाल भी शामिल हैं, जबकि बाकी सभी सर्राफा और रत्न व्यवसायी हैं। संस्था की साधारण आजीवन सदस्यता शुल्क 12,000 रुपए है और प्रतिष्ठान की सदस्यता शुल्क 21,000 रुपए है। यह चुनाव ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ने वाला है, जहां परंपरा और आधुनिकता के संगम से संगठन को नई दिशा मिलेगी।