समाज के गरीब परिवारों की मदद की है सोच : आशीष अग्रवाल
समाज के गरीब परिवारों की मदद की है सोच : आशीष अग्रवाल
श्री अग्रवाल समाज समिति के चुनाव 19 मई 2024 को महावीर स्कूल सी स्कीम में होने जा रहे हैं। आशीष अग्रवाल भी चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सामने है उनकी सोच है कि समाज सेवा करने के लिए किसी ग्रुप का साथ मिले यह एक अच्छी बात है लेकिन साथ नहीं है तो भी सेवा करने के लिए सोच की जरूरत है। मेरी सोच है की समिति इसलिए बनती है कि समाज के गरीब परिवारों की मदद की जाए।
जब एक व्यक्ति समाज सेवा के लिए आगे बढ़ता है तो ग्रुप अपने आप उसके साथ जुड़ जाता है
मैं अकेला ही चला था जाने मंजिल पर, लोग आते गए कारवां बनता गया।
उन्होंने कहा कि यह एक अफसोस की बात है कि जयपुर शहर में करीब चार लाख अग्रवाल वोटर हैं और केवल 40000 अग्रवाल वोटर के रूप में दर्ज है।
आशीष अग्रवाल की सोच है कि जो गरीब परिवार समाज से दूर हो रहे हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जाए। श्री अग्रवाल समाज समिति से वे ज्यादा से ज्यादा अग्रवालों को जोड़ने की कोशिश करेंगे।
इसके अलावा अनेक गरीब लड़के लड़कियां हैं जिनकी शादी नहीं हो पा रही है उनकी शादी करवाने में मदद करेंगे।
निवेदक
आशीष अग्रवाल
बैलेट न 28 श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर चुनाव 2024 – 27