सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में निशुल्क हॉबी क्लासेस का आयोजन 19 मई से 18 जून तक
सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में निशुल्क हॉबी क्लासेस का आयोजन 19 मई से 18 जून तक
भारत विकास परिषद आदर्श नगर शाखा एवं सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर जवाहर नगर द्वारा आगामी 19 मई से 18 जून सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक 2 घंटे प्रतिदिन की निशुल्क हॉबी क्लासेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर स्थल सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर सेक्टर 2 मामा की होटल के पास जवाहर नगर जयपुर है।
भारत विकास परिषद के चंद्र महाजन जी ने बताया कि इस हॉबी क्लासेस में कोई भी विद्यार्थी डांस ड्राइंग पेंटिंग हैंडीक्राफ्ट ब्यूटी पार्लर मेहंदी रंगोली इंग्लिश स्पीकिंग आदि कोर्स में से दो कोर्स सीख सकता है पंजीकरण के लिए प्रभारी मीना सैनी 97995 16188 पर संपर्क किया जा सकता है।
भारत विकास परिषद के चंद्र मोहन महाजन का कहना है कि परिषद हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहता है इस तरह के शिविरों से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाता है और उसके अलावा गर्मियों में हमेशा पार्क में स्कूलों में पक्षियों के लिए पानी पीने के परिंदे निशुल्क वितरित किए जाते हैं इस बार भारत विकास परिषद के सदस्यों ने यह शपथ ली कि इन परिंदों में पानी हमेशा भरा रहे। उन्होंने आव्हान किया कि गर्मियों में बेजुबान पक्षी जानवर प्यास से तड़पते हैं उन्हें भी प्यास लगती है कृपया उनके लिए अपने घर के बाहर और छतों पर पानी से भरे परिंदे अवश्य रखें।
संपर्क सूत्र : चंद्र मोहन महाजन मो 98280 17502