विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
विविध

एमबीबीएस डॉक्टर भारत की लोकसभा के सबसे धनवान प्रत्याशी

डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर की करीब 5705 करोड़ रुपए की संपत्ति

एमबीबीएस डॉक्टर भारत की लोकसभा के सबसे धनवान प्रत्याशी

आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से तेलगू देसम पार्टी (टीडीपी) के उम्मीदवार डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर की लगभग 5705 करोड़ रुपए की संपत्ति है जो उन्होंने घोषित भी की है। 2024 लोकसभा चुनाव मे भारत के सबसे धनवान प्रत्याशी है।

उनका मानना है कि चुनाव लड़ने के लिए उनकी दौलत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है सब जानते है चुनाव लड़ना आजकल कितना महंगा सौदा है और सामान्य आदमी चुनाव मैदान में नहीं उतर सकता उतर भी जाता है तो जीत मुश्किल है।

इस मुद्दे पर गहन चर्चा की जरूरत है। पेशे से डॉक्टर पेम्मासानी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से मेडिकल की डिग्री ली और पांच साल अमरीका के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी – सिनाई अस्पताल में काम किया।

बाद में वे शिक्षण संस्थाओं के संचालक और उद्यमी बन गए। उनके चुनाव लड़ने के मकसद के बारे में वो सोचते है कि उनके पास सब सुख-सुविधाएं है और अब समाज की सेवा करना चाहते है। पैसा साधन मात्र है असल सेवा पर सेवा है। मुझे समाज ने सब कुछ दिया, मेरे लिए अब समाज को लौटाने का समय है। हमारे राज्य पर बहुत अधिक कर्ज है और पूंजी का अभाव है। वह चाहते हैं कि टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने सीएम रहते जिन 130 संस्थाओं को कार्य की अनुमति दी थी वह परियोजनाएं वापस जीवित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button