CM साहब के साथ फोटो दिखाकर रोब जमाया धोखे की डॉक्टरी !
CM साहब के साथ फोटो दिखाकर रोब जमाया धोखे की डॉक्टरी !
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, पीछे से उनके एक पुराने फोटो को दिखाकर जयपुर में शातिर मुन्ना भाई टाइप डॉक्टर बड़ा खेल कर रहा है। फर्जीवाडे से सरकारी नौकरी हथियाने के आरोप हैं। यह शातिर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का जाली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बना लाया और उसी के आधार पर यहां राजस्थान मेडिकल काउंसिल में भी रजिस्ट्रेशन करा लिया। सरकारी नौकरी भी मिल गई। वह विदेश (कजाकिस्तान) से एमबीबीएस की डिग्री लाया था। विदेश से पढ़ाई करने वालों के लिए भारत में स्क्रीनिंग टेस्ट देना होता है। इसमें फर्जीवाड़ा कर लिया। कुछ अन्य डॉक्टरों ने तथ्य जुटा लिए। उसने जो एमसीआई रजिस्ट्रेशन नंबर बताकर राजस्थान मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण कराया, वह जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर का निकला। पात्रता परीक्षा में जो रोल नंबर बताया वह भी किसी और का निकला। कई सालों से सरकारी नौकरी कर रहा है। हाल ही में राजस्थान मेडिकल काउंसिल में शिकायत हो गई। साक्ष्य भी पहुंच गए, काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने में आनाकानी की तो उसने सीएम के साथ का यह फोटो भेजकर प्रभाव दिखाया। अधिकारी ने मामला किसी को शेयर कर दिया, तो रायता फैल गया। चौमूं का रहने वाला यह शातिर अब राजस्थान मेडिकल काउंसिल के पदाधिकारियों को दबाव वाले फोन कॉल्स करा रहा है। कह रहा है CM का करीबी हूं, रिन्यू करना पड़ेगा।
चेहरा इसलिए छिपा दिया कि मकसद किसी को बदनाम करना नहीं सच्चाई बताना है।
चौमूं के रहने वाले इस मुन्ना भाई ने फर्जीवाड़ा छुपाने के लिए बड़ा खेल किया। दरअसल यह मुन्ना भाई विदेश एमबीबीएस करने गया था। लौटकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम की स्क्रीनिंग परीक्षा पास नहीं कर पाया, लेकिन घपला करने में कामयाब हो गया। इस शातिर ने स्क्रीनिंग टेस्ट में फेलियर रहे एक अभ्यर्थी के रोल नंबर और जम्मू कश्मीर के एक डॉक्टर के एमसीआई रजिस्ट्रेशन नंबर में नाम-फोटो बदलकर राजस्थान मेडिकल काउंसिल में खुद का रजिस्ट्रेशन करा लिया। रजिस्ट्रेशन के बाद इसे सरकारी नौकरी भी मिल गई और वर्तमान में जयपुर ग्रामीण में BCMO लगा हुआ है। हाल ही में पता चला कि यह महिला डॉक्टरों का शोषण भी करता है। तो कुछ डॉक्टर एकजुट हुए और उन्होंने इसके खिलाफ राजस्थान मेडिकल काउंसिल को कंप्लेन दे दी। कंप्लेंट की जांच ही चल रही थी कि इसी बीच इस शातिर ने सीएम के साथ अपनी पुरानी फोटो दिखाकर राजस्थान मेडिकल काउंसिल के पदाधिकारी को प्रभाव में लेने की कोशिश की। जिसकी वजह से इसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने के बावजूद भी रजिस्ट्रेशन फिर से रिन्यू करने की तैयारी है। जबकि अंदर की बात यह है कि इसका फर्जीवाड़ा पकड़ा जा चुका है खुलासा हो चुका है, लेकिन सूत्रों ने ये भी दावा किया है कि अपना काला-पीला छिपाकर RMC में रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने को इसने CM के किसी बेहद करीबी को अपने प्रभाव में लेकर उसका भी कॉल कराया है।
एक पुराने फोटो में भजन लाल शर्मा के साथ खड़ा युवक अब इसी फोटो के आधार पर फर्जीवाड़े को सही साबित करने का दबाव बना रहा है। अब भजन लाल शर्मा सीएम हैं, ये उनकी भी छवि खराब करेगा।
टेस्ट का रोल नंबर व MCI रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी
ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहना होगा !
इस फर्जी डॉक्टर की करतूतों को अन्य डॉक्टरों को तो पता चल गया। असली- नकली डॉक्यूमेंट्स भी वायरल हो रहे हैं, लेकिन शायद इसके लिए सिफारिशी कॉल करने वालों को इसकी जालसाजी का पता हो।
हो सकता है, उन्होंने पुराने संपर्क या फिर सामान्य मंशा से कॉल कर दिया हो। लेकिन ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहना होगा। इसका इलाज जरूरी है। चर्चा यह भी है कि इस शातिर की करतूतें इससे भी कई ज्यादा है। खुलासा होगा तो बवाल मचेगा। सफेदपोशों का दामन भी दागदार हो सकता है। sabhar – rajganga