दर्द का समाधान नहीं होने का प्रमुख कारण है बीमारी के कारण का सटीक पता नहीं चलना।
dr rajiv gupta orthopedic surgeon
दर्द का समाधान नहीं होने का प्रमुख कारण है बीमारी के कारण का सटीक पता नहीं चलना।
दर्द के सटीक कारण का पता लगाने की तकनीक : हिप आथ्रोस्कोपी
ऑथ्रोस्कोपी एवं स्पोर्टस इंजरी सेंटर के जोड़ रोग विशेषज्ञ और अब रोबोटिक सर्जन भी डॉ. राजीव गुप्ता कहते है कि जोड़ो के दर्द की समस्या हमारे देश में एक ज्वलंत समस्या के रुप में सामने उभर रही है। अक्सर देखने में आता है कि खूब इलाज लेने के बाद भी जोड़ो का दर्द का समाधान नहीं निकलता, उसका प्रमुख कारण है बीमारी के कारण का सटीक पता नहीं चलना।
यहां तक कि सीटी स्केन व एमआरई जांच में भी बीमारी पकड़ नहीं आती है।
डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि कई बार तो दर्द के कारण का सटीक पता नहीं चलने के कारण मरीज को रीड़ की हड्डी की विकृति के कारण होने वाले दर्द को मानकर इलाज दिया जाता है। लेकिन देखा जाए तो उससे मरीज को आराम नहीं मिलता।
डॉ गुप्ता ने कहा कि एक एडवांस तकनीक है दूरबीन द्वारा जांच की जाती है जिसे मेडिकल साइंस में हिप आथ्रोस्कोपी कहते है जिसकी सहायता से दर्द के सटीक कारण का पता लगाकर इलाज कर दिया जाता है, और मरीज को स्थायी समाधान मिल जाता है। हिप आथ्रोस्कोपी की एडवांस तकनीक से यह पता लगाना संभव हो गया है कि दर्द रीड़ की हड्डी की वजह से है या नहीं और दर्द का सटीक कारण क्या है, उसी अनुसार इलाज देने से मरीज को आराम मिलता है।
उल्लेखनीय है कि वे लंदन के रॉयल बर्क शायर अस्पताल प्रिसेंज एवं ग्रेस अस्पताल में डॉक्टर अली बावजा के सानिध्य में रहे, वहां उन्होने कूल्हे के जोड़ का दूरबीन से नवीनतम तकनीक का प्रशिक्षण लिया, जिसकी सहायता से वे अब जोड़ की गहराई तक पहुंच कर दर्द का सटीक कारण का पता लगा सकते है।
संपर्क सूत्र-डॉ. राजीव गुप्ता, मो. 94149-80697