3 दवाएं जांच में अमानक मिलीं , बिक्री पर रोक
3 दवाएं जांच में अमानक मिलीं , बिक्री पर रोक
जयपुर @ हैल्थ व्यू। राजस्थान की दवा जांच प्रयोगशाला में दवाओं के अमानक होने का सिलसिला जारी है। फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स कमिश्नरेट की ओर से जारी अलर्ट में तीन दवाएं जांच में अमानक मिली है। औषध विभाग ने जिनके निर्माण व बिक्री पर रोक लगाई है।
रिपोर्ट के अनुसार सोलन हिमाचल प्रदेश की मेडिपोल फार्मास्यूटिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मल्टीविटामिन टेबलेट के 14 बैच जांच में अमानक पाए गए हैं।
सोलन हिमाचल प्रदेश की अल्ट्रा ड्रग्स की पैरासिटामोल, फेनिललेफ्रीन एचसीएल, कैफीन एंड डाइफेनिल हाइड्रेमीन एचसीएल टेबलेट ( बैच नंबर यूडी 2 टी-23550 सी, एक्सपायरी डेट अप्रेल-2025) और
रुड़की की टूजेन फार्मास्यूटिकल के क्लोरफेनिलरेमीन मेलेट, फैनिललेप्रीन एचसीएल एंड पैरासिटामोल ओरल सस्पेंशन ( बैच नंबर टी23010, एक्सपायरी डेट जनवरी -2025) के लिए औषधि नियंत्रण अधिकारियों को संबंधित बैच नंबर की दवाओं का स्टॉक जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं।