विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
दवा उद्योग / medicine trade

नशीली दवाई कोडिंग सिरप किए गए जब्त। सप्लायर हुआ गिरफ्तार

नशीली दवाई कोडिंग सिरप किए गए जब्त 

नशीली दवाओं का अवैध व्यापार करने वाले मेडिकल संचालक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से नशीली दवाओं की बिक्री और सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 600 नग कोडिन सिरप जब्त किया है।

दरअसल, थाना देवेन्द्र नगर में आरोपी मोह. अहमद एवं डोमार उर्फ पिंटू निवासी टिकरापारा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 120 शीशी कोडिन सिरप जब्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ करने पर नागपुर महाराष्ट्र निवासी कमलेश उपाध्याय से प्रतिबंधित सिरप को क्रय करना बताया था। पुलिस टीम के सदस्यों ने नागपुर महाराष्ट्र कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2760 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप मिली।

मेडिकल एजेंसी संचालक संदीप भारद्वाज के द्वारा ही कमलेश उपाध्याय को दवा नागपुर में सप्लाई करने देता था। आरोपी से प्राप्त दस्तावेज एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार से ज्ञात हुआ है कि संदीप भारद्वाज द्वारा कमलेश भारद्वाज के शिवनाथ मेडिकल स्टोर को 160 पेटी (19200 शीशी) प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप सप्लाई किया था। साथ ही वह देश में महाराष्ट्र, असम, गुवाहाटी एवं नागालैण्ड सहित अन्य राज्यों में भी बड़ी मात्रा में सप्लाई कर रहा था। संदीप के पास से 600 नग नशीली सिरप कोडिन मूल्य लगभग 1,20,000 जब्त कर ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप भारद्वाज पिता अविन्द्र भारद्वाज उम्र 42 साल निवासी सी- 160 अवंतिका रोहिणी नई दिल्ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button