रीढ़ की हड़ी के टेडेपन (काइफो- स्कोलियोसिस) का निशुल्क इलाज की शुरुआत एस एम एस में
रीढ़ की हड़ी के टेडेपन (काइफो- स्कोलियोसिस) का निशुल्क इलाज की शुरुआत एस एम एस में
सवाई मान सिंह चिकित्सालय में अस्थि रोग विभाग द्वारा एक नए अध्याय की शुरुभात की गई। अध्याय का अवतरण एवम उद्घाटन सवाई मान सिंह चिकित्सा महा विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव बागरहट्टा एव चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अचल शर्मा द्वारा किया गया। यह क्लिनिक धनवन्तरी ओ.पी. डी. ब्लॉक में प्रथम मंजिल पर प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा। राजस्थान के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इस तरह का यह प्रथम क्लीनिक है।
डॉ. अवतार सिंह बालावत के अनुसार इस क्लीनिक में रीढ़ की हड़ी के टेडेपन जिसको काइफो- स्कोलियोसिस कहा जाता है) से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जाएगा। काइफो-स्कोलियोसिस के कई कारण होते है जैसे जन्मजात, इडियोपेथीक, सिंड्रोमिक, एवम डिजेनेरेटिव । समय पर इलान नही कराने पर मरीज के टेडेपन में बढ़ोतरी होने से कुबड निकल जाती है।’ एव सांस लेने में भी दिक्कत आने की संभावना रहती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है। इलाज जटिल होता जाता है। पूर्व में इस तरह के मरीजों को इलाज के लिए एम्स दिल्ली भेजा जाता था। लेकिन अब इसका इलाज सवाई मान सिंह चिकित्सालय में उपलब्ध है। गौरतलब है कि इस तरह के रोग का ओपरेशन का खर्चा भी काफी ज्यादा है’ जो एस एस एस हॉस्पिटल में यह निशुल्क किया जा रहा है।’
Dr. Avtar singh Balawal mo +91 77270 49356