विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
धर्म-समाज-संस्था

राम नगरिया विकास समिति का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित

राम नगरिया विकास समिति का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित

रामनगरिया विकास समिति 2008 में स्थापित हुई थी। इस समिति में लगभग 300 सदस्य हैं।

समिति के संरक्षक एन सी त्रिपाठी ने बताया कि समिति द्वारा गत रविवार नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष अनुपमा तिवाड़ी और सचिव शशि कुमार सक्सेना ने बताया कि इस समिति से लगभग तीन सौ सदस्य जुड़े हुए हैं। और हम यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित करते है।

इस बार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जीवन रेखा हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। जिसमे ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री कैलाश वर्मा थे उनके साथ पार्षद श्री रामस्वरूप मीणा और पूर्व पार्षद विमलेश मीणा भी उपस्थित रहे।

समारोह में जीवन रेखा के डॉक्टर नीरज अग्रवाल के साथ डॉक्टर अदिति अग्रवाल ने स्वस्थ रहने के लिए कुछ टिप्स भी बताए। माहेश्वरी हॉस्पिटल के डॉक्टर ललित भरड़िया ने भी आयोजन में अपनी सक्रियता दिखाई।

समारोह में स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह दिखाई दिया और बच्चो ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दी। डॉक्टर ललित भरड़िया ने भी मंच पर गीत गाया।

समारोह के दौरान सभी ने गरमा – गरम पकौड़ों के साथ चाय का लुफ्त लिया और अंत में भोजन प्रसादी का आनंद लिया।

सहयोग कर्ता:

जीवन रेखा अस्पताल 20000

डॉ प्रदीप अग्रवाल 10000

निखार ब्यूटी पार्लर 5000

माहेश्वरी अस्पताल 5000

5. श्री टी एस यादव 2100

6. श्री शिवराम जाटव 2100

7. श्री शिव चरण मीना जी 2100

8. श्री विजय पाल त्यागी 2100

9. प्रकाश मार्ब 2000

10. श्रीमती प्रमिला जोशी 1300

11. श्रीमती अनुपमा तिवाड़ी 1100

12. श्री शशि कुमार सक्सेना 1100

13 श्री एन.सी. त्रिपाठी 1100

14. श्री संतोष कुमार शर्मा 1100

15. डॉ. अवेन्द्र डागर 1100

16. श्री ओमप्रकाश जांगिड़ 1100

17. देसी एंजल बुटिक 1100

18. श्री मनीष कुमार गर्ग 1100

19. श्री भगवान सहाय गुप्ता (बंटी) 1100

सहयोग कर्ताओं जिन्होंने सामाजिक कार्य में सहयोग दिया उनका सचिव शशि कुमार सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।

संपर्क सूत्र सचिव : शशि कुमार सक्सेना मो 9413386239

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button