विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
जयपुरराजस्थान

अब 7177 पदों के स्थान पर 9890 पदों की भर्ती होगी CHO की संख्या में भी की बढ़ोतरी

अब 7177 पदों के स्थान पर 9890 पदों की भर्ती होगी को की संख्या में भी की बढ़ोतरी

जयपुर @ health view / हाल ही राजस्थान में नव मनोनित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने विभाग के मंत्री बनते ही स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक ली। उन्होंने पद की गरिमा के अनुसार पहली ही बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत वर्ष 2022-23 में संविदा नर्स, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सीएचओ के पदों में 2713 पदों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

अधिकारियों की बैठक लेते स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर

चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में संविदा नर्स के 1588 में 750 पद बढ़ाकर 2338 पद, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2058 पदों में 1000 पद बढ़कर 358 कर दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ के 3531 पदों में भी 963 पद की बढ़ोतरी की अब यह सब प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजे जाएंगे। शीघ्र ही संशोधित विज्ञप्ति जारी होगी।

स्वास्थ्य भवन में मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बैठक ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button