विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
राजनीतिशासन प्रशासन

जिसकी वजह से जयपुर का नाम विश्व मानचित्र पर है उस परकोटे की विरासत को बचाना होगा जानिए कैसे : भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता रामकिशन सोनी

we have to save the culture । pinkcity jaipur। save parkota

जिसकी वजह से जयपुर का नाम विश्व मानचित्र पर है उस परकोटे की विरासत को बचाना होगा : भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता रामकिशन सोनी

जयपुर अर्थात पिंक सिटी ऑफ़ वर्ल्ड परकोटे की बदौलत ही पूरे विश्व में जानी जाती है इसका स्वरूप और निखारने की है जरूरत

सरकार को अपनी सोच बदलनी होगी
जनता उसे ही चुनेगी जो परकोटे का विकास यहां की संस्कृति के अनुसार करे
यह आव्हान किया रामकिशन सोनी ने

*संक्षिप्त परिचय और मुद्दे*

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कुल लगभग सवा लाख वोटर है।
*जहां की मुख्य समस्या इस क्षेत्र में रिहाईश करने वाले लोगों का पलायन करना है।*

इसके पीछे मुख्य कारण वर्तमान कांग्रेस सरकार की गलत पॉलिसी और नजरअंदाजी है।
चूंकि यह क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी समर्थक बाहुल्य क्षेत्र है। *उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाता है।* हिंदू त्योहारों पर अनेक बार रात्रि में स्ट्रीट लाइटस बंद कर दी जाती है। हिंदू त्योहारों के बैनर पोस्टर जो लगाए जाते हैं उतार दिए जाते हैं।
इस क्षेत्र में पार्किंग समस्या के चलते लोग परेशान हैं वह अपने चौपहिया वाहन अपने घर के आसपास खड़े नहीं कर सकते रिश्तेदार चौपाइयां वाहनों में उनके पास मिलने नहीं आ सकते।
इस क्षेत्र में रिहायशी मकानों का बाजारीकरण हो रहा है। जिससे यहां का हेरिटेज लुक और पद्धति लगभग खत्म होती जा रही है।

*आज परकोटे की वजह से ही पिंक सिटी जयपुर को पूरे विश्व में जाना जाता है।*
इस परकोटे की वजह से ही त्यौहार बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाए जाते हैं।
उदाहरण के लिए यहां की दीपावली, होली, मकर संक्रांति, तीज, गणगौर, गोविंद देव जी का मंदिर तारकेश्वर जी का मंदिर के अलावा अनेक शोभायात्राओं का प्रदर्शन इन बाजारों में ही होता है। जहां घरों से लोग निकालकर आते हैं इन शोभायात्राओं का स्वागत करते हैं। यहां के रहने वाले अपने घरों पर चढ़कर बहुत ही उत्साह से त्यौहार मनाते हैं और आतिशबाजी भी करते हैं। यहां की आतिशबाजी को देखकर हर कोई रोमांचित हो जाता है पूरा आसमान आतिशबाजी से भर जाता है। घरों की छतों पर चढ़ लोग डीजे बजाकर पर्व का आनंद लेते हैं।
आज जयपुर के पर्यटन क्षेत्र पर एक नजर डालें तो सबसे ज्यादा पर्यटक स्थल परकोटे में ही है। यह बात तर्कसंगत है कि
भारत में जयपुर आने वाला डोमेस्टिक या विदेशी पर्यटक परकोटे में आए बगैर वापिस नहीं जा सकता।
*रिहायशी क्षेत्र का हो रहा है बाजारीकरण*
आज रिहायशी क्षेत्र का बाजारीकरण होने से यहां की मुख्य गलियां अचार वालों की गली, बारह गणगौर का रास्ता, धुला हाउस, तेलीपाड़ा, हनुमान जी का रास्ता आदि गलियों में स्कूटर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। नगर निगम द्वारा जहां एक और अवैध निर्माणों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जब कोई निवासी अपने मकान के मरम्मत मात्र कर रहा हो तो उसे नोटिस पर नोटिस दिए जाते हैं।
*भ्रष्टाचार में लिप्त नगर निगम सील की डील करता है।*
अनैतिक रूप से बनने वाले मकान को रिहायशी मानकर कई मंजिला बनने देता है जबकि वास्तव में वह सभी मकान व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाए जा रहे हैं।
मुख्य सड़कों में डामर की परत दर परत बिछ रही है। सड़के ऊंची होती जा रही है। जिस कारण गलियो की सड़के भी ऊंची करनी पड़ती है। नतीजतन सड़के ऊंची और मकान नीचे होने से पानी की निकासी ठीक से नहीं हो पाती है। घरों में पानी भर जाता है सड़कों पर पानी भर जाता है। पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम पुराना और क्षतिग्रस्त है।
कुछ साल पहले यहां नाइट बाजार लगाने की प्रस्तावना दी गई थी जिसे भी यहां के निवासियों के कड़े संघर्ष के बाद जल महल क्षेत्र में शिफ्ट किया गया। यहां के निवासियों की पार्किंग के लिए रामनिवास बाग में भूमिगत पार्किंग व्यवस्था में भी सरकार की मनमर्जी दादागिरी झलकती है। शुरू में यह सुविधा बहुत कम मूल्य पर थी लेकिन यहां के क्षेत्र वासियों से पार्किंग के नाम पर भारी शुल्क वसूल किया जाता है। जिसे भी विरोध व संघर्ष के बाद सरकार ने नही बल्कि पार्किंग के ठेकेदार ने हमारी आवाज सुनी और उसमें रियायत की। मौजूदा विधायक ने अपने चुनावी एजेंडे में निवासियों के लिए निःशुल्क पार्किग की बात कहीं थी मगर वह असत्य सिद्ध हुआ।
सोनी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा
कोरोना काल में भी विधायक श्री अमीन कागजी बहुत लंबे समय के लिए क्षेत्र से गायब हो गए थे जब लोगों को उनकी जरूरत थी तब भी उन्होंने तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए एक वर्ग विशेष के लिए काम किया और उनकी रसोई तक भर भर कर राशन पहुंचा मगर दूसरा वर्ग दाने-दाने के लिए मोहताज रहा।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से ही विपदा के समय वंचित वर्ग को सहायता मिली।
मेरी जनता को संदेश यह है कि सरकार उसकी चुनों जो पिंकसिटी परकोटे के हेरिटेज लुक और परंपराओं को जीवंत रखें और इसे और आगे बढ़ने का प्रयास रखें।
अब आवश्यकता आन पड़ी है कि पुनः भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र की कमान मिले ताकि परकोट का विकास हो सके। देशी और विदेशी पर्यटकों का रुझान परकोटे से कम नहीं होना चाहिए।

नाम : रामकिशन सोनी पुत्र
स्वर्गीय श्री राम अवतार जी सोनी निवास 1824, सोनी भवन, सौंथलियों का रास्ता, चौड़ा रास्ता, जयपुर-302003
जन्म दिनांक : 24 जनवरी, 1981
स्नातक (वाणिज्य संकाय )
रामकिशन सोनी
माहेश्वरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य, जयपुर जिला माहेश्वरी सभा के संयुक्त सचिव, पिंजरा पोल गौशाला के दुग्ध मंत्री, महेश सेवा संघ समिति के प्रचार मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के किशनपोल क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष है।

संपर्क सूत्र रामकिशन सोनी मो +919351422195

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button