
प्रत्याशी बगरू विधानसभा से चंद सवाल – जवाब
जनता को कुशल और सुदृढ़ नेतृत्व की जरूरत
डॉ भवानी शंकर पीपलीवाल पुत्र श्री फूल चंद पीपलीवाल
जन्म दिनांक : 22 नवंबर 1978
जन्म स्थल : जयपुर
शिक्षा : एम बी बी एस (डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज जोधपुर) हृदय एवं डायबिटीज रोग में विशेष अनुभव।
प्रत्याशी से सवाल जवाब कि वह किस प्रकार की सोच के व्यक्ति है।
यह एक महत्वपूर्ण सवाल है और एमएलए प्रत्याशी से यह पूछना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि वे किस प्रकार से जनता की सेवा करना चाहेंगे।
इस बारे में प्रत्याशी
डॉ भवानी शंकर पीपलीवाल का कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधायक जनता का प्रतिनिधि होता है और उनका कार्य जनता की समस्याओ का समाधान करना व जनता के हित के बारे में सोचना और क्रियान्वयन करना है।
बचपन से ही जन सेवा के प्रति मेरा रुझान था इसलिए मैंने चिकित्सक पेशा चुना।
मैं चाहता हूं कि विधानसभा मे जनप्रतिनिधि के रूप में अपने सेवा क्षेत्र का विस्तार कर जनता की सेवा कर सकूं
आप अपनी चुनौतियों को कैसे देखते हैं और विकास के क्षेत्र में कैसे योगदान करेंगे ?
डॉ भवानी शंकर पीपलीवाल ने कहा की बगरू विधानसभा क्षेत्र वोटरों की संख्या के हिसाब से काफी बड़ा क्षेत्र है। यहां लगभग 3,50,000 वोटर है। और यहां पढ़े-लिखे विद्वान वोटरों की संख्या भी अधिक है। इस क्षेत्र में कच्ची बस्तियों से लेकर मध्यम वर्गीय उच्च वर्गीय संस्थान स्थापित है।
तीन बड़े मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,सीतापुरा जैसा विश्व विख्यात औद्योगिक क्षेत्र है। यहां विकास एवं जनहित की काफी संभावनाएं है।
आपकी प्राथमिकता स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार या किस क्षेत्र में होगी?
डॉक्टर बी एस पीपलीवाल ने कहा कि आपने यह प्रश्न बहुत अच्छा किया।
अवश्य ही जनता के स्वास्थ्य के प्रति मेरा प्रथम ध्यान रहेगा क्योंकि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन और विकास का प्रथम सोपान है।
रोजगारपरक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए आयाम स्थापित किये जाएंगे और क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे
आप किस तरह के सुधार और परिवर्तन को प्राथमिक रूप से देखते हैं जिनसे आपके चुनावी क्षेत्र की जनता को फायदा हो सकता है ?
डॉक्टर बी एस पीपलीवाल ने कहा कि अभी इस क्षेत्र में जो सरकारी चिकित्सालय हैं वहां पर सुविधाओं का अभाव है जनता को इन सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो सरकारी स्कूल है वहां पर भी काफी कमी है। जिसके कारण सरकारी स्कूल के अध्यापक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ने भेजते हैं।
और इसके अलावा बुजुर्गों की आवश्यकताओं पर विशेष कार्य किया जाएगा अपराधियों पर कठोर नियंत्रण करके सामाजिक सुरक्षा के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे
डॉक्टर पीपलीवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि
इस क्षेत्र में जितने मंदिर है वहां के पुजारियों की स्थिति ठीक नहीं है वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनके लिए भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है
आप किस प्रकार से जनता के साथ संवाद करने और उनके सुझावों को सुनने का इरादा रखते हैं?
डॉक्टर पीपलीवाल ने कहा कि आज भी वोटरों को मतदान के प्रति अज्ञानता है अपने वोट की कीमत का उन्हें पता नहीं है। आज भी वोटर दो मुख्य पार्टी हाथ का निशान और कमल के फूल को वोट देता है।
उन्हें पार्टी के द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार के नाम और उसके बारे में ज्यादा पता नहीं होता है।
हम घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे कि मतदान अवश्य करें और अपने मत की ताकत को पहचानें। योग्यतम व्यक्ति को चुनकर लाएं जो आपके क्षेत्र का विकास कर सके।
आपके लिए नैतिकता और ईमानदारी कितनी महत्वपूर्ण हैं?
इस प्रश्न पर डॉक्टर बी एस पीपलीवाल ने कहा कि उम्मीदवार का चरित्रवान और ईमानदार होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि वह बहुत बड़े समुदाय जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा है उससे उसके व्यक्तित्व से उसकी इमानदारी से बहुत से लोगों को प्रेरणा मिलती है तो उम्मीदवार का चरित्रवान और ईमानदार होना अति आवश्यक है। आजकल राजनीति में भी बाजारीकरण हो रहा है। जो गलत है। अधिकतर उम्मीदवार जीतने के बाद अपना अधिकांश समय चुनाव में हुए खर्च की कई गुना रिकवरी में लगाते है इस ट्रेंड को बंद होना होगा।
इन सवालों के उत्तर से आप एमएलए प्रत्याशी की दृष्टिकोण और उनकी प्राथमिकताओं को समझ सकते हैं और उनके सेवा करने के तरीकों को जान सकते हैं।
आज जनता को कुशल और सुदृढ़ नेतृत्व की जरूरत है।
संपर्क सूत्र डॉक्टर बी एस पीपलीवाल मो 9828625147