भ्रूण लिंग जांच के नाम पर की धोखाधड़ी
भ्रूण लिंग जांच के नाम पर की धोखाधड़ी
नर्सिंग ऑफिसर रंगे हाथ गिरफ्तार
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में एक गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग जांच के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। इस संबंध में राजस्थान राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने कार्रवाई कर एक नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार किया था।
आरोपी रणवीर नवलगढ़ के जाखल सीएचसी में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत था।
क्या था मामला
राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी की सीकर, झुंझुनू के आस- पास एक गिरोह भ्रूण लिंग जांच के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है। इसके बाद पीसीपीएनडीटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतवीर सिंह के नेतृत्व में डिकॉय दल का गठन किया गया। इसमें एक दलाल विकास खींचड़ ने रतनगढ़ में डिकॉय गर्भवती महिला व उसके सहयोगी से बातचीत कर 65 हजार रुपए में लिंग जांच
कराने की एवज में 30 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। इसके बाद गर्भवती को रतनगढ़ बस स्टैंड पर बुलाया और वहां अपनी गाड़ी से सांगानेर की सरस्वती कॉलोनी स्थित मकान में लेकर गया। इस दौरान उनके साथ एक अन्य दलाल रणवीर सिंह भी था। वहां आरोपी ने कहा कि अभी डॉक्टर उपलब्ध नहीं है लिंग परीक्षण बाद में होगा। शेष राशि 35 हजार मांगे और भागने की फिराक में था। इतने में उसे पकड़ लिया गया था।