विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
कारोबारजयपुरराजस्थान

पोद्दार फुट वियर के विक्रेता हमारे परिवार के सदस्य हैं : विकास पोद्दार। पोद्दार फुटवियर की शानदार डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट संपन्न

memorable celebration in hotel marriot 3 sept 2023

पी पी रबर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पोद्दार फुटवियर की डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट आयोजित

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित पी पी रबर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित पोद्दार फुटवियर का जयपुर में 3 सितंबर 2023 को होटल मेरियट में विक्रेता समागम 2023 का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेम पोद्दार जी को याद करते हुए हुआ।
इस डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट में पोद्दार ग्रुप के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ ही वर्षों से जुड़े विक्रेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यकर्ताओं का सम्मान कन्हैयालाल जी पोद्दार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पी पी रबर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश पोद्दार ने बड़े भाई प्रेम पोद्दार को नमन करते हुए कहा कि हम उनकी प्रेरणा स्रोत को उनके सिद्धांतों को अमल में लाते रहेंगे।

उनके सामाजिक सरोकार और सबका साथ वाले विचार हमारे लिए अमूल्य है।

प्रेम पोद्दार जी के सुपुत्र विकास पोद्दार ने कहा कि पोद्दार फुट वियर के विक्रेता हमारे परिवार के सदस्य हैं हम उनके साथ पारिवारिक रिश्ते निभाते हुए व्यापार व्यवहार करते हैं।

कार्यक्रम का बेहतरीन मंच संचालन शु फन फेयर के फाउंडर सुरेश काकू ने किया।

पोद्दार ग्रुप के निदेशक राजेश पोद्दार

इस आयोजन में देश भर के विक्रेताओं ने हिस्सा लिया जिनमें से प्रमुख विक्रेताओं के विचार सामने आए।
राजस्थान के विजयनगर के सज्जन एजेंसी के श्रीमान सज्जन सिंह बिरावत ने कहा कि वह फुटवियर के बिजनेस में लगभग 35 साल से हैं और 25 से अधिक वर्षों से पोद्दार फुटवियर बेच रहे हैं उन्होंने कहा कि पोद्दार के उत्पाद क्वालिटी में बढ़िया है, ग्राहक नाम से मांगता है।
रतनगढ़ के श्री गणेश एजेंसी के लीलाधर जी का कहना है कि वे भी इस व्यवसाय में 30 से अधिक वर्षों से है और 15 से अधिक वर्षों से पोद्दार फुट वियर विक्रय कर रहे है।
कोटा से आए सतीश गांधी एंड कंपनी ने कहा कि हमें पोद्दार फुटवियर की गुणवत्ता के साथ-साथ कंपनी के मालिक से लेकर स्टाफ सभी का स्वभाव शानदार लगता है हमें ग्रुप पर संपूर्ण विश्वास है।
वापी से आए महावीर फैंसी स्टोर के विक्रम सिंह ने कहा कि उत्पाद बेहतरीन क्वालिटी के हैं ग्रुप का माहौल पारिवारिक एनवायरमेंट है।
पुणे से आए प्रिया फुटवियर ने कहा कि पोद्दार के उत्पाद अच्छे हैं और डायरेक्टर की सोच कि मिलजुल कर आगे बढ़े यह भी अच्छी लगती है।
उज्जैन से पधारे एस के फुटवियर ने कहा कि पोद्दार के उत्पाद मजबूती में बहुत अच्छे हैं वे भी कई वर्षों से पोद्दार के उत्पाद बेच रहे हैं।
प्रतापगढ़ से अब्बास अली ने कहा कि पोद्दार फुटवियर वक्त के साथ नए-नए डिजाइनों में ग्राहकों को मनपसंद स्टाइल में उत्पाद उपलब्ध कराते हैं जो की प्रशंसनीय है।
कारंजा लाड महाराष्ट्र के लिबर्टी फुटवियर ने कहा कि जयपुर में आयोजित पोद्दार फुटवियर की मीट में आकर बहुत अच्छा लगा, यहां आकर्षक डिजाइन देखने को मिले,

पोद्दार फैमिली से मिलकर भी अच्छा लगा।

पोद्दार ग्रुप के साथ काम करके बहुत आगे तक जाने की तमन्ना है।

मध्य प्रदेश के हाट पिपलिया के न्यू सोलंकी शू वालों ने कहा कि इस मीट में पोद्दार ग्रुप के अनेक विक्रेताओं से मिलकर अच्छा लगा। उनमें पोद्दार ग्रुप के प्रति निष्ठा देखकर खुशी हुई।
प्रतापगढ़ के फास्ट फुटवियर के अबीजार का कहना है कि पोद्दार फुटवियर बहुत ही किफायती दामों में आकर्षक फुटवियर डिजाइनों के साथ उपलब्ध होते हैं।
जोधपुर से आए राज फुट वेयर वालों का कहना रहा कि पोद्दार ब्रांड हमेशा नई वैरायटी के साथ प्रस्तुत होता है हम यह अपेक्षा रखते हैं ग्रुप से कि ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।
कुचामन सिटी से पधारे श्री कृष्णा डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि पोद्दार फुटवियर मीट में हर साल कुछ नया अनुभव सीखने को मिलता है यहां आकर्षक आइटम के साथ उत्पाद की रेंज एक जगह देखने को मिलती है।
अहमदाबाद से पधारे मनोहर सेल्स ने कहा कि पोद्दार कंपनी बहुत सहयोगी है उनसे कोई शिकायत नहीं है। पोद्दार परिवार बहुत ही सिंपल और सोबर है। महालक्ष्मी दाहोद ने कहा कि यह सच है कि पोद्दार ग्रुप हमेशा ही सहयोगी है और विक्रेताओं से रिश्ते निभाते हैं।
पोद्दार के लिए कहा जाता है।

रंगो डिजाइनों का भंडार है पोद्दार।
आपके पैरों की शान है पोद्दार।।

पोद्दार विक्रेता मीट में लक्की ड्रा भी आयोजन किया गया। लक्की ड्रा में


प्रथम पुरस्कार होंडा शाइन बाइक₹80000 मूल्य की किस्मत चमकी श्याम बूट हाउस बूंदी की।
प्रथम पुरस्कार पोद्दार ग्रुप की निदेशक पुष्पा पोद्दार के हस्ते निकला।
दूसरा इनाम एलइडी टीवी मूल्य ₹60000 का, ड्रॉ निकाला मनोज बूट हाउस के नाम। तृतीय प्राइस वर्लपूल फ्रिज मूल्य ₹35000 का जीत नाम हुई विकास इंटरप्राइजेज की। चौथा प्राइस सैमसंग मोबाइल के दो ड्रॉ थे, विजेता रहे मनोज बूट हाउस और परी रेडीमेड रेनवाल।
इसके अलावा भी लक्की ड्रा में 100 ग्राम सिल्वर कॉइन और इंटेक्स नेक बैंड इनाम स्वरूप दिए गए।

 

 

पोद्दार विक्रेता मीट में देश भर से विक्रेताओं ने भाग लिया और यहां जो दृश्य देखने को मिला कि सभी विक्रेता एक सूत्र में बंधे हुए थे और पूरे प्रोग्राम में उत्साहवर्धक भाग ले रहे थे। वहां पोद्दार फुटवियर की पूरी श्रृंखला आकर्षक डिजाइनों के साथ डिस्प्ले की हुई थी। वहां पर विक्रेताओं के लिए फोटो कैरीकेचर पॉइंट और सेल्फी प्वाइंट भी बने हुए थे। विक्रेताओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ डिस्ट्रीब्यूटर्स मीट का आनंद लिया और पोद्दार के साथ वर्ष तक जुड़े रहने के लिए साथ ही इस गाने की लाइन गाई।

यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, तेरी जीत मेरी जीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button