आनंदेश्वर महादेव मंदिर की मरम्मत में आंखे मूंदे है देवस्थान के अधिकारी
आनंदेश्वर महादेव मंदिर की मरम्मत में आंखे मूंदे है देवस्थान के अधिकारी
श्री आनंदेश्वर महादेव का मन्दिर, माणक चौक थाना, बड़ी चौपड़ परिसर में स्थित है। इस मंदिर में रविवार दिनांक 20/08/2023 को गलता तीर्थ से 500 कावड़ यात्रा आयेगी।
मन्दिर की स्थिति जर्जर अवस्था में है। जगह – जगह से प्लास्टर उखड़ा हुआ है। छत की और फर्श की दोनो की हालत खराब है। वहां के महंत मनोज शर्मा का कहना की सरकार के अधिकारियों प्रतिनिधियों को कईं बार कह चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। श्रद्धालुओ को भी हम मना कर चुके है लेकिन वो श्रृद्धा के आगे मानते नही है। अगर शीघ्र ही मंदिर में मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो कभी भी जान माल की हानी हो सकती है।
देव स्थान के अधिकारी भी कोई सुध नहीं ले रहे।
एक तरफ सरकार जयपुर शहर को विश्व मानचित्र पर लाना चाहती है और पर्यटन विभाग बहुत संवेदनशील है की जयपुर शहर को सौंदर्य की लिए पूरे विश्व में जाना जाए। जिससे पर्यटन में इजाफा हो सरकार भी पूरे जयपुर शहर में सड़कों का डामरीकरण कार्य करने में अग्रणी है इस और भी अगर ध्यान दिया जाए तो श्रद्धालुओं का सरकार पर विश्वास कायम रहेगा।
प्रार्थी श्रद्धालु गण
महादेव भक्त गण
1. 9309470689- मुकेश अग्रवाल
2. 978401001 नवीन शर्मा
3. 8619273673 – अरुण चौधरी
4. 98873765- मनोज शर्मा
5. 7737493549 – बबलू ट्रॉक 6. 9829033332-विष्णु