70 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे 9 अस्पताल भवन
P2
70 करोड़ की लागत से बनेंगे 9 अस्पताल भवन, 6 सीएचसी और 3 उप जिला हॉस्पिटल के भवन निर्माण को लेकर प्रक्रिया
राजस्थान के बारां में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए अब 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 3 उप जिला अस्पतालों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अन्तिम दौर में है। आपकी जानकारी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण पर करीब 30 करोड़ और तीनों उपजिला अस्पतालों के निर्माण पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से इनका निर्माण अब सितम्बर महीने में शुरू होने की उम्मीद है। एनएमएच विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिले में रेलावन, कुंजेड़, परानियां, कोयला, कस्बाथाना और छबड़ा के मोतीपुरा में प्रत्येक केन्द्र के निर्माण पर 4.55 करोड़ रुपए की लागत आएगी। नल, बिजली जैसे अन्य कार्य इसमें शामिल नहीं हैं। छबड़ा के मोतीपुरा केन्द्र के निर्माण पर 3.95 करोड़ रुपए ही खर्च होंगे, लेकिन एक करोड़ से अधिक की लागत से यहां अन्य कार्य होंगे।
एईएन अरविंद गुप्ता का कहना है कि अब सामुदायिक और उप जिला अस्पतालों के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। एनएचएम के जयपुर निदेशालय से सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कार्यादेश जारी कर सितम्बर महीने में कार्य शुरू करा दिया जाएगा।