मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान और नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित प्रसव वॉच एप्लिकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिए नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड
राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट को नेशनल अवार्ड:प्रसव वॉच एप्लिकेशन के इनोवेशन पर मिला नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड
जयपुर ,: मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान और नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित प्रसव वॉच एप्लिकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिए नेशनल हेल्थ टेक इनोवेशन कॉन्क्लेव में राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड मिला है।हेल्थ डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के प्रतिनिधि के रूप में यह अवार्ड राजस्थान फाउण्डेशन के रेजीडेन्ट कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव और परियोजना निदेशक (मातृ स्वास्थ्य) डॉ. तरूण चौधरी ने प्राप्त किया। यह अवार्ड उत्तराखण्ड के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा पद्मश्री खेलरत्न एवं अर्जुन अवार्डी डॉ. दीपा मलिक की ओर से प्रदान किया।
शुभ्रा सिंह ने बताया कि राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा प्रमुख उच्च प्रसव भार वाले 360 हॉस्पिटलों पर हो रहे संस्थागत प्रसवों की डिजिटलाइज क्लिनिकल केयर एवं मॉनिटरिंग के लिए “प्रसव वॉच’ एप्लिकेशन संचालित की जा रही है। इसके जरिए इन मेडिकल इंस्टीट्यूशन पर हो रहे प्रसवों के लिए की गई क्लिनिकल केयर एवं प्रॉसिजर्स की ड्यूटी स्टाफ या डॉक्टर द्वारा रियल टाईम डेटा एन्ट्री प्रसव कक्ष और पीएनसी वार्ड में उपलब्ध करवाये गए टेबलेट पर की जाती है।
उन्होंने बताया कि प्रसव वॉच एप्लीकेशन पर क्लिनिकल डेटा फीड करते समय ही सुझाव के रूप में आवश्यक संदेश भी अलर्ट के रूप में संबंधित स्टाफ को रियल टाईम प्रदर्शित होते हैं। इसमें यह भी शामिल होता है कि प्रसव के दौरान किस तरह की जटिलता होने की संभावना है और उसका निदान करने के लिए क्या संभावित कदम उठाये जाने हैं।