सांगानेर में आवंटित अल्पसंख्यक हॉस्टल का विरोध जारी
डॉ जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में निकली हुंकार रैली
सांगानेर में आवंटित अल्पसंख्यक हॉस्टल का विरोध जारी, रैली निकाली
युवा हकार रैली सांगानेर
जयपुर | सांगानेर प्रताप नगर में आवासन मंडल द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए निःशुल्क भूमि आवंटित की गई थी। आवंटित भूमि का विरोध लगातार जारी है। इस विरोध के क्रम में भगत सिंह संगठन राजस्थान के तत्वावधान में बड़ी संख्या में युवाओं ने हुंकार रैली निकालकर राज्य सरकार से आवंटित भूमि निरस्त करने की मांग की।
रैली के संयोजक डॉ. जितेंद्र शर्मा थे उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यकों को निशुल्क हॉस्टल भूमि आवंटन गलत है। इसके विरोध में युवा हुंकार रैली निकाली गई, जिसमें युवाओं व छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर भाग लिया और सांगानेर तहसील हेडक्वार्टर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। रैली के सह संयोजक दिनेश चौधरी ने बताया कि ज्ञापन में होस्टल निरस्त की मांग के साथ बेरोजगारी भत्ता के लिए भी मांग रखी।
एक समान फीस निर्धारण, खेल स्टेडियम सहित पेपर लीक मुक्त राजस्थान की भी मांग की गई। इस हुंकार रैली का समस्त व्यापार मंडलों ने स्वागत किया और मांगों पर अपना समर्थन दिया। साथ ही कहा कि सांगानेर में अल्पसंख्यक हॉस्टल के लिए आवंटित भूमि निरस्त की जाए। डी. के. चौधरी ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद कहा।
+91 97851 72175