विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

अमृत मिशन की हकीकत: 56 हजार घरों में दिए कनेक्शन मीटर सिर्फ 14 हजार ही लगाए

रायपुर। अमृत मिशन के तहत शहर के लोगों को चौबीस घंटे पेयजल देने की योजना धरातल पर उतरती नहीं दिखाई दे रही है। हालात ऐसे हैं कि पिछले दो से तीन वर्षों से शहर में इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक किसी को भी चौबीस घंटे पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

वहीं, अमृत मिशन के तहत 56 हजार से ज्यादा नए कनेक्शन लोगों को दिए गए हैं, लेकिन मीटर सिर्फ 14 हजार घरों में अब तक लगा पाए हैं। जबकि कायदे से अमृत मिशन का कनेक्शन देने के साथ ही मीटर लगाने का प्रविधान है। लेकिन इसके बावजूद इसके लिए अनुबंधित एजेंसी मीटर लगाने में लापरवाही बरत रही है।

वहीं, अब तक मीटर के हिसाब से प्रति लीटर का कितना शुल्क लोगों से लिया जाना है, यह भी अब तक तय नहीं हो पाया है। इसकी वजह से लोगों को अब चौबीस घंटे पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसी बीच 15 वार्डों में स्मार्ट सिटी द्वारा इसका काम किया जा रहा है, जो कि अब तक पूरा नहीं हाे पाया है। ऐसे में पूरे शहर के लोगों को चौबीस घंटे पानी मिलने में कुछ समय और लगने की संभावना जताई जा रही है।

कई जगह हो गई चोरी की भी मिली शिकायत

नईदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि शुरूआती दौर में अमृत मिशन के तहत कनेक्शन देने के साथ ही मीटर लगाए जा रहे थे, लेकिन उस दौरान कई क्षेत्रों जैसे डंगनियां और डीडी नगर क्षेत्र में चोरी की शिकायतें देखने को मिल रही थी। इसके बाद एजेंसी ने मीटर लगाना ही बंद कर दिया। वहीं, अब कनेक्शन देने के बाद मीटर लगाने की बात कही जा रही है।

कई क्षेत्रों की गलियों में स्कोप ही नहीं

नईदुनिया जब अमृत मिशन के संदर्भ में कुछ पार्षदों से बात की तो सामने आया कि उनके यहां कई ऐसी गलियां हैं, जिनमें अमृत मिशन का स्कोप ही नहीं है। वहीं, उन्हीं क्षेत्रों में निगम की अन्य योजनाओं के तहत भी नल कनेक्शन लगाने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से अब भी हजारों लोग सार्वजनिक नल के भरोसे ही पेयजल लेने के लिए मजबूर हैं।

गर्मी में खुल गई थी कलई

मई और जून में पड़ी गर्मी की वजह से कई क्षेत्रों में बोर ही सूख गए थे। वहीं, अमृत मिशन के तहत नया कनेक्शन देने के बाद भी लाेगों के घरों में पेयजल की आपूर्ति सुबह और शाम दो घंटे की बजाय सिर्फ आधे घंटे ही हो रही थी। इस घटनाक्रम से ही लोगों के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई योजना की कलई खुल गई थी।

15 वार्डों में स्मार्ट सिटी से होना है काम

चौबीस घंटे पानी की सुविधा देने के लिए दो योजनाएं हैं। एक तो अमृत मिशन, जबकि दूसरी स्मार्ट सिटी की है। वहीं, स्मार्ट सिटी के तहत पाइपालाइन बिछाने का काम अब भी चल रही है और इसमें कुछ महीने और लगने की संभावनाएं हैं। ऐसे में दोनों ही योजनाओं के पूरा हुए बिना लोगों को चाैबीस घंटे पानी की सुविधा मिलती नहीं दिखाई दे रही है।

रायपुर नगर निगम जलकार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने कहा, कनेक्शन के साथ मीटर भी दिया जाएगा। इसके लिए एजेंसियों को निर्देशित किया गया है। पहले कुछ जगह चोरी की शिकायतें भी मिली थीं। लेकिन एजेंसियों को बोला है, कि जल्द ही सभी घरों में मीटर भी लगाया जाए। चौबीस घंटे पानी के लिए शासन की ओर से तय शुल्क ही लोगों से लिया जाएगा।

फैक्ट फाइल

237 करोड़ का प्रोजेक्ट

14 टंकियां बनाईं

728.15 किमी पाइपलाइन बिछाई

56,410 नल कनेक्शन

14,620 घरों में लगाए मीटर

Related Articles

Back to top button