विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
खेल

वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे का विश्व कप खेलने का सपना टूटा स्कॉटलैंड ने दिखाया बाहर का रास्ता

विश्व कप क्वालिफायर 2023 का सुपर सिक्स मैच जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले को स्कॉटलैंड ने 31 रनों से जीता। स्कॉटलैंड ने जिम्बाब्वे का विश्व कप खेलने का सपना तोड़ दिया है। वहीं, स्कॉटलैंड चौथी बार वर्ल्ड कप खेलेगा। इससे पहले दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज भी विश्व कप से बाहर हो चुकी है।

ऐसी रही जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी

इस मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रन बनाए। जिम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी। 41.1 ओवर में 203 रनों पर ऑल आउट हो गई। स्कॉटलैंड के लिए जीत के हीरो बॉलर क्रिस सोल रहे। उनके आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज बेबस नजर आए। सोल ने क्रेग इरविन 2 रन, सीन विलियम्स 12 रन और इनोसेंट काइया 12 रन को पवेलियन भेजा। क्रिस सोल ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए।

जिम्बाब्वे की टीम के 37 रनों के अंदर 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद रेयान बर्ल 83 रन और सिंकदर रजा 34 रन ने टीम को संभाला। 91 के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लगा। सिकंदर रजा आउट हो गए। इसके बाद रेयान के साथ वेसली मधेवेरे ने दिया। वेसली ने 40 रन की पारी खेली। इसके बाद फिर जिम्बाब्वे के विकेटों का गिरने शुरू हो गया। रेयान के आउट होते ही टीम की सारी उम्मीदें खत्म हो गई।

स्कॉटलैंड की पारी

स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस्टोफर मैकब्राइड और मैथ्यू क्रॉस ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन और जॉर्ज मुन्से ने योग दिया। माइकल लीस्क ने टीम के लिए सर्वाधिक 48 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button