रतलाम में युवती ने जनपद सदस्य को मारा चांटा वीडियो हुआ वायरल
रतलाम। रतलाम जिले के जावरा जनपद पंचायत क्षेत्र में भाई की गुमटी हटाने को लेकर एक युवती नाराज हो गई तथा जनपद पंचायत के सदस्य को चांटा मार दिया। जनपद सदस्य ने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चांटा मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार जावरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोला भवन के सामने रखी गुमटी हटाने के लिए जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार ने पंचायत भवन के सामने अतिक्रमण कर रखी गुमटी को हटाने के लिए जनपद में आवेदन दिया था। इसके बाद 26 जून 2023 को प्रशासन ने गुमटी हटवा दी थी।
शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई
गुमटी हटाने के बाद जनपद सीईओ, तहसीलदार, पुलिस, पटवारी, सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार व अन्य लोग ग्राम पंचायत में बैठे हुवे थे। तभी गुमटीधारी नरेंद्र सेन की तेजी से चलते हुवे पंचायत कार्यालय में पहुंची तथा जनपद सदस्य पाटीदार को थप्पड़ मार दिया। जनपद सदस्य पाटीदार का कहना है की युवती के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की भी कार्रवाई की जाए।
अन्य मामले के फसाने की दे रही धमकी
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत रोला के सरपंच प्रवीण मीणा की मौजूदगी में गुमटी को हटाया गया था। युवती ने उनके साथ मारपीट की है। उनका उससे कोई विवाद और बातचीत भी नहीं थी। सीईओ व तहसीलदार के सामने युवती ने थप्पड़ मारा है। युवती पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण भी दर्ज किया जाए। राजनीतिक दबाव के चलते युवती पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। युवती के परिजन व युवती मुझे लगातार धमकी दे रही है कि समझौता करो नहीं तो अन्य मामलों में फंसा देंगे।