विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

सेल्फी के चक्कर में नर्मदा में डूबा युवक 24 घंटे बाद मिला शव

 जबलपुर। न्यू भेड़ाघाट के स्वर्गद्वारी में सेल्फी ले रहा युवक नर्मदा में गिर गया था। घटना बीते रविवार की है। 24 घंटे बाद सोमवार काे शव मिला। नितिन ठाकुर नाम का युवक स्वर्गद्वारी स्थान पर मोबाइल से सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच उसका संतुलना बिगड़ा और वह नर्मदा में गिर गया। उसने बचाव के लिए आवाज लगाई। आसपास लोगों ने उसे बचाने के लिए नर्मदा में छलांग भी लगाई लेकिन वह गहरे पानी में समा चुका था। उसकी खोजबीन की गई। सोमवार को स्वर्गद्वारी से आधा किलोमीटर दूर लाश मिली है।

एकाएक पैर फिसला और सीधे नर्मदा के गहरे पानी में डूब गया

तिलवारा थाना अंतर्गत शाहनाला निवासी नितिन ठाकुर रविवार को घूमने के लिए न्यू भेड़ाघाट गया था। वह एक पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। एकाएक उसका पैर फिसला और वह सीधे नर्मदा के गहरे पानी में गिर गया। नितिन के पानी में गिरते ही वहां खड़े लोगों ने नितिन को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनने के बाद मौके पर कुछ नाविक भी खड़े थे जिन्होंने नितिन को बचाने का प्रयास किया लेकिन देर हो चुकी थी। इस घटना की सूचना नाविकों ने तिलवारा थाने को दी। जिसके बाद खोजबीन का काम शुरू किया गया। करीब 11 बजे नितिन का शव स्वर्गद्वारी से आधा किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला जिसे की एनडीआरएफ ने तलाश कर रस्सी की मदद से बाहर निकाला।स्वजनों को पुलिस ने सूचना दी।

Related Articles

Back to top button