विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
जयपुरराजनीति

एक वोट परिवर्तन के लिए

सावधान भ्रष्टाचारियों से

एक वोट परिवर्तन के लिए : वोट अवश्य देवें

गरीब व्यक्ति चापलूसी कर पार्षद बनने के बाद कैसे बन जाता है अरबपति

सावधान भ्रष्टाचारियों से
*आज जनता के सुख दुख में काम आने वाला नेता चुनने की है जरूरत। न कि श्रेय के लिए फोटो खिंचवाने वाले की : लव इंद्र जीत सिंह*
मालवीय नगर विधान सभा क्षेत्र के राजा पार्क निवासी लव इंद्र जीत सिंह अरोड़ा ने जनता की पीड़ा को समझते हुए आवाज उठाई कि डामरीकरण प्रशासन की जिम्मेदारी का एक हिस्सा है।

गली मोहल्ले में जो भी कार्य कराए जाते हैं वह निम्न गुणवत्ता के करवाए जाते हैं जनता परेशान होती रहती है इनको कोई फर्क नहीं पड़ता। ठेकेदारों की और इन नेताओं की कमाई होनी चाहिए। बाकी किसी के सुख-दुख से इनको कोई मतलब नहीं होता।

नेता नांगल जे सी बी पर अपनी टांग रखकर खुद का श्रेय बोलते है। और यह डामर की सड़के दो माह में उधड़ जाती है।
इन नेताओं ने क्या कभी यह सुध ली कि 30 फीट और 40 फीट रोड पर 6 मंजिला बिल्डिंगों का अवैध निर्माण हो रहा है जो इनका दिखता नहीं है। इन अवैध बिल्डिंगो के सामने टांग रख कर फोटो क्यों नही खिंचवाते। इन अवैध बिल्डिंगों के निर्माण का श्रेय लेने में क्यों पीछे रहते है।
जवाब समझ में आता है कि इनके जेबें गरम होती है।
मैं लव इंद्र जीत सिंह अरोड़ा आम जनता से अपील करता हूं की इनसे प्रश्न किया जाए कि क्या इन्होंने कभी किसी गरीब की लड़की की शादी में अपनी जेब से पैसे खर्च करके की पहल की है? क्या कभी 200 भूखे लोगों को भोजन कराया है।
मैं यह भी कहना चाहुगा कि जो पंचर करने व बेलदारी जैसा काम करते थे, चापलूसी करके पार्टी की टिकट पर जीत कर पार्षद बने और आज फॉरच्यूनर ओडी जैसी लग्जरी कारों में ऐश करते दिखाई देंगे।
मैं इनसे पूछना चाहूंगा कि बिना धंधे के 5 साल में करोड़ों कहां से आया।
सोचो जो पार्षद बनने से पहले चंदा इकट्ठा करके पार्षद बना आज उसके पास करोड़ों रुपए कहां से आए।
जनता को अब भी संभल जाना चाहिए कि ये आपको लूटने के लिए ही पार्षद बने है।
अब समय है कि पार्टी के साथ कैंडिडेट के व्यक्तित्व पर नजर डाल कर अपना अमूल्य वोट दें।
मैं एक आम आदमी छोटा सा व्यापारी ने संकल्प लिया हुआ है कि जो कोई गरीब व्यक्ति अपनी बेटी के ब्याह का कार्ड लेकर मेरे पास आएगा। उसे मैं आशीर्वाद के रूप में न्यूनतम 5100 रुपए की नगद राशि भेंट करूंगा।
एक सेवक
लव इंद्र जीत सिंह अरोड़ा
मो 9460007171

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button