भोपाल से शाम को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चाय-नाश्ता नहीं सीधे मिलेगा रात का खाना
भोपाल । भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से शाम को चलने वालीं दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को खानपान सुविधा का विकल्प चुनने के बावजूद चाय-नाश्ता नहीं मिलेगा, बल्कि सीधे रात का खाना परोसा जाएगा।
यात्री चाहें तो रास्ते में अलग से शुल्क चुकाकर ये सुविधाएं ले सकेंगे। वहीं इंदौर व जबलपुर से सुबह भोपाल व आरकेएमपी आने वाली वंदे भारत ट्रेनों में चाय व नाश्ता दिया जाएगा। दोपहर का खाना नहीं परोसा जाएगा। यात्री को इस सुविधा के लिए अलग से शुल्क चुकाना होगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के क्षेत्रीय प्रवक्ता पिनाकिन मोरावाला ने बताया कि ट्रेनों के चलने के समय और अंतिम स्टेशन पर पहुंचने के समय के आधार पर खानपान व्यवस्था देने का प्रविधान है।
इस अनुसार ही व्यवस्था रहेगी। फिर भी दोनों ही ट्रेनों में यात्रियों को खानपान सुविधा का लाभ लेने या नहीं लेने का विकल्प दिया जा रहा है। यदि यात्री उक्त सुविधा को नहीं लेते हैं तो भोपाल से इंदौर व आरकेएमपी से जबलपुर के बीच किराया 200 से 300 रुपये कम हो जाएगा। अभी रेलवे व आइआरसीटीसी के अधिकृत पोर्टल पर खानपान शुल्क जोड़कर किराया दिखाया जा रहा है।
यात्रियों को खानपान सुविधा में यह मिलेगा
सुबह चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में चाय के अलावा शाकाहारी नाश्ते में पोहा, उपमा, आलू बड़ा, बिस्किट, जूस आदि। मांशाहारी नाश्ते में आमलेट, बिस्किट, ब्रेड बटर, काफी आदि दी जाएगी।
शाम को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में राते के शाकाहारी खाने में सादी सब्जी, पनीर सब्जी, पराठा, रोटी, दाल, चावल, दही, एक मिठाई आदि। मांशाहारी खाने में चिकन कोलापुरी, चिकन मसाला, कड़ाई चिकन, रोटी, दाल, चावल आदि।
ऐसे समझें वंदे भारत स्टेशन का किराया
आरकेएमपी से अगले स्टेशन का किराया- सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी
नर्मदापुरम- 425- 810
इटारसी- 650- 1070
पिपरिया- 745- 1265
नरसिंहपुर- 910- 1600
जबलपुर- 1055- 1880
जबलपुर से अगले स्टेशन का किराया- सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी
नरसिंहपुर- 425- 820
पिपरिया- 690- 1265
इटारसी- 810- 1510
नर्मदापुरम- 830- 1560
आरकेएमपी- 955- 1790
भोपाल से अगले स्टेशन का किराया- सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी
उज्जैन- 795- 1370
इंदौर- 910- 1600
इंदौर से अगले स्टेशन का किराया- सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी
उज्जैन- 435- 820
भोपाल- 810- 1510
नोट:- किराया सूची आइआरसीटीसी पोर्टल से प्राप्त की है, जिसमें खानपान शुल्क जुड़ा है। टिकट बुक कराते समय खानपान सुविधा नहीं लेने का विकल्प चुनने पर उक्त किराया में 200 से 300 रुपये कम हो जाएंगे।
दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी
– भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस (20912):- यह ट्रेन भोपाल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी, जो रात 9.35 बजे उज्जैन व रात 10.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।
– इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस (20911):- यह ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर सुबह 7.15 बजे उज्जैन और सुबह 9.35 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।
– रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20173):- यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शाम सात बजे चलकर शाम 7.51 बजे नर्मदापुरम, रात 8.15 बजे इटारसी, रात 9.15 बजे पिपरिया, रात 10.15 बजे नरसिंहपुर और रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
– जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (20174):- यह ट्रेन सुबह छह बजे जबलपुर से चलकर, सुबह 6.55 बजे नरसिंहपुर, सुबह 7.55 बजे पिपरिया, सुबह 8.55 बजे इटारसी, सुबह 9.23 बजे नर्मदापुरम और सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।