विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
Top Newsकारोबारजयपुरराजस्थान

दूसरे देश में जाकर ट्रेड एक्सपो आयोजित कर अंतराष्ट्रीय व्यापार के अवसर उपलब्ध करा रही है फोर्टी : सुरेश अग्रवाल

आयोजन के दो कर्णधार राजीव अरोड़ा और सुरेश अग्रवाल

दूसरे देश में जाकर ट्रेड एक्सपो आयोजित कर अंतराष्ट्रीय व्यापार के अवसर उपलब्ध करा रही है फोर्टी : सुरेश अग्रवाल

फोर्टी की और से केन्या में किया जायेगा इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो का आयोजन,
5 से 7 जुलाई को होगा आयोजन
केन्या प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
आयोजन के दो कर्णधार राजीव अरोड़ा और सुरेश अग्रवाल पूरी टीम सबको साथ लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
फैडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री(फोर्टी ) और राजस्‍थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल मिलकर यह ट्रेड एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है।

इस एक्सपो का उद्घाटन केन्या के प्रधानमंत्री मुसालिया मुदावादी करेंगे। यह आयोजन केन्या के नैरोबी में किया जायेगा

फोर्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही उद्योग एवं वाणिज्‍य मंत्री शकुंतला रावत से भी इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्‍सपो में भाग लेने का निवेदन किया है।
राज्य सरकार की ओर से राजसिको और आरईपीसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा के साथ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान इस एक्सपो में शिरकत करेंगे। मुख्य संरक्षक सुरजाराम मील, संरक्षक आईसी अग्रवाल और फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्‍व में फोर्टी की टीम एक्‍सपो को सफल बनाने के लिए पिछले कई महीनो से कड़ी मेहनत कर रही है। इसके अंतर्गत व्यापारियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने के लिए कई बार जागरूक किया गया।

फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि
ईस्‍ट अफ्रीका के केन्या, तंजानिया, साउथ सूडान, युगांडा, कॉन्गो, इथोपिया और जाम्बिया जैसे अफ्रीकी देशों में स्‍थानीय स्‍तर पर उत्‍पादन न्यूनतम होता है. इन देश की 90 प्रतिशत आवश्‍यकता आयात पर निर्भर है। इस आयात में भारत की कुल हिस्सेदारी महज 15 प्रतिशत है। इसमें भी राजस्‍थान की हिस्सेदारी बहुत उल्‍लेखनीय नहीं है। इसलिए फोर्टी का प्रयास है कि एक्‍सपो के माध्‍यम से अफ्रीकी देशों में व्यापारिक संभावना का दोहन कर राजस्‍थान के मैन्युफैक्चरर और सर्विस सेक्‍टर को नया बाजार उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए देश में पहली बार किसी राज्य की ओर से दूसरे देश में जाकर मल्टी सेक्‍टर एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने अपनी दूरगामी सोच से फोर्टी को संगठित किया और नई दिशा देकर व्यापारियों के उत्थान में कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button