शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान ने शुरू की नौटंकी तो ICC ने बताया क्यों भारत आकर खेलना ही होगा
पाकिस्तान ने विश्व कप के ड्राफ्ट शेड्यूल पर आपत्ति दर्ज कराई थी। उसे खासतौर पर गुजरात के अहमदाबाद में खेलने पर आपत्ति थी। यहीं 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होना है।
आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान की सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान बिफर गया है।
क्रिकेट: भारत नहीं आने का पाकिस्तान का नया बहाना
पीसीबी ने बयान जारी कर कहा, पीसीबी को भारत के किसी भी दौरे के लिए पाकिस्तान सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। हम मार्गदर्शन के लिए अपनी सरकार के साथ संपर्क कर रहे हैं, और जैसे ही अनुमति मिलती है, हम इवेंट अथॉरिटी (आईसीसी) को अपडेट करेंगे।
ICC का PCB को दो टूक जवाब
इसके बाद आईसीसी ने भी पीसीबी को तत्काल जवाब दे दिया। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, सभी सदस्यों को अपने देश के नियमों और कानूनों का पालन करना होगा और हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन हमें विश्वास है कि पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत में आएगी, क्योंकि पीसीबी ने ऐसे करने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।
पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी इसलिए भी चल रही है क्योंकि इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारत ने वहां जाकर खेलने से इन्कार कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया है।