मालवीय नगर के विभिन्न वार्डों में विकास हुआ
*डॉ अर्चना शर्मा ने पूरे 4 वर्ष अपने क्षेत्र की समस्याएं सुनी और समाधान भी निकाला*
महेश नगर स्थित 80 फीट रोड पर डाली जाएगी सीवर लाइन
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की जनप्रिय नेत्री व समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा डॉ. अर्चना शर्मा की अनुशंसा पर नगर निगम द्वारा वार्ड 136, महेश नगर में मुख्य 80 फीट रोड पर अग्रवाल ग्रहपूर्ति स्टोर के पास मिष्ठान भंडार से अनीता फुट मार्ट, महेश नगर के टेम्पू स्टैंड तक नई सीवर लाइन डालने के कार्य का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। विगत 35 वर्षों पूर्व महेश नगर में डाली गई सीवर लाइन के समय इस क्षेत्र को किसी कारणवश छोड़ दिया गया था, इस समस्या से वहां के स्थानीय निवासी और व्यापारी काफी परेशान थे।
इस भूमि पूजन के अवसर पर सैकड़ों स्थानीय निवासियों व महेश नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डॉ. अर्चना शर्मा का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अर्चना शर्मा पूरे 4 वर्ष अपने स्थानीय क्षेत्र के निवासियों के मध्य रही है उनकी समस्याओं को सुना और समाधान किया है।
उन्हीं की विधानसभा का क्षेत्र राजा पार्क में पंचवटी सर्किल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोचिंग के लिए पहल संस्थान को स्थान आवंटित किया गया था जिससे वहां के निवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था और इसका विरोध प्रदर्शन भी किया था। स्थानीय निवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए डॉ अर्चना शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा जयपुर को पत्र लिखकर संस्थान को अन्य जगह स्थानांतरित करने बाबत पत्र लिखा था यह पत्र 1 सितंबर 2023 को लिखा गया था जिस पर भी जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई कर जगह स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए।
जयपुर |
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र से डॉ अर्चना शर्मा पूरे 4 वर्षों से निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास कर रही है न केवल प्रयास बल्कि वहां की समस्याओं पर ध्यान देकर समाधान भी किया है।
जॉनी मक्कड़ उनके दाएं कंधे हैं तो राजेश सारस्वत उनके बाएं कंधे हैं दोनों डॉ अर्चना शर्मा के साथ पूरे तन मन से समर्पित होकर जन सेवा के कार्य करते हैं। जॉनी मक्कड़ अर्चना शर्मा के निर्देशन में राम गलियों में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग व जेडीए द्वारा बनाई जाने वाली डामर सड़कों का वार्ड 148 तिलक नगर में 1500 मीटर व वार्ड 148 राम गालियां, वार्ड 136 महेश नगर पानी की टंकी
वाली सड़क, वार्ड 140 साहू गजक से भगवती नगर प्रथम चौराहा तक, वार्ड 144 टैगोर नगर गली नंबर 3 व जयपुर हॉस्पिटल से महावीर नगर मुख्य मार्ग व एस ब्लॉक में बनने वाली डामर सड़क के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद राजेश कुमावत, पार्षद महेंद्र हिंगोनिया, पार्षद प्रत्याशी राजेश सारस्वत व त्रिपद कौर आदि मौजूद रहे।