विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

समय सारिणी से इटारसी जंक्शन गायब सांसद बोले मिलेगा स्टापेज

इटारसी। 27 जून से प्रारंभ हो रही देश की हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का एक स्टापेज शेड्यूल पत्र इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को प्रसारित हुआ। इस पत्र के प्रसारित होते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया, वजह यह थी कि इस ट्रेन के हाल्ट स्टेशन से इटारसी का नाम ही लापता था।

मामला गंभीर था, इसलिए चंद घंटों में बात सांसद राव उदयप्रताप सिंह तक पहुंच गई। जेडआरयूसीसी सदस्य राजा तिवारी ने इस मामले की जानकारी सांसद को देकर बताया कि वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज के लिए यह पत्रक रेलवे ने जारी किया है, जिसमें मप्र के सबसे बड़े रेल जंक्शन इटारसी में वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज का उल्लेख नहीं किया गया है।

राजा तिवारी ने बताया कि मेरे पास भी कई लोगों के फोन आए थे। पत्रक देखने के बाद सांसद सिंह को इस संबंध में अवगत कराया गया। सांसद द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक से तत्काल चर्चा की, जिसके बाद महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया कि संबंधित पत्रक में किसी तरह की चूक हुई है, जल्द ही इटारसी जंक्शन का स्टापेज जोड़कर नया पत्रक जारी कर दिया जाएगा।

यह लिखा है पत्र में

भारत सरकार रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्रमें 27 जून से प्रारंभ हो रही इंदौर-भोपाल एवं जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल का ब्यौरा दिया गया है। इस पत्र के हिसाब से यह ट्रेन जबलपुर से चलकर नरसिंहपुर, पिपरिया, नर्मदापुरम स्टेशन पर ही रुकेगी, समय सारिणी का हवाला भी पत्र में दिया गया है।

खास बात यह है कि पिछले दिनों परीक्षण अभ्यास पर चली इस ट्रेन को इटारसी स्टेशन पर काफी समय रोका गया था, देश का बड़ा जंक्शन होने के कारण यहां इस ट्रेन का स्टापेज न देने की कोई वजह भी सामने नहीं है, ऐसे में रेलवे के नाम से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पत्र सुर्खियों में आ गया।

इधर पिछले दिनों स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान को रेलवे अधिकारियों से निर्देश दिए गए थे कि प्रारंभ हो रही नई ट्रेन के इटारसी आगमन पर जनप्रतिनिधियों, खेल संगठनों, स्कूली बच्चों, गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कराया जाए।

भोपाल-इंदौर के सफर में लगेंगे 3 घंटे

वंदे भारत ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे चलकर सुबह 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 7.25 बजे भोपाल से निकलेगी तो रात 10.35 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत जबलपुर से सुबह 6 बजे निकलकर सुबह 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में शाम 7 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

भोपाल-इंदौर के बीच ये होगा समय (20911 और 20912)

यह ट्रेन भोपाल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी, जो रात 10.35 बजे उज्जैन को क्रॉस करते हुए रात 11.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं दूसरी यह ट्रेन इंदौर से सुबह 6.30 बजे निकलेगी। सुबह 7.15 बजे उज्जैन से होते हुए सुबह 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button