24 घंटे में इस समय बोली गई हर बात हो जाती है सच मां सरस्वती पूरी करती हैं इच्छा
हमने अक्सर कई लोगों से सुना है कि 24 घंटे में एक बार हर व्यक्ति की जुबान पर मां सरस्वती विराजती हैं, माना जाता है कि जिस समय सरस्वती जुबान पर बैठती हैं उस समय बोली गई हर बात सच हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि जब भी कुछ बोलो तो सोच-समझकर बोलना चाहिए।
बता दें कि शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र मिलता है कि प्रतिदिन के 24 घंटे में से एक समय ऐसा होता है जिस समय व्यक्ति की जुबान पर सरस्वती का वास होता है और उस दौरान कही हुई हर बात सच हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि वो समय कौन सा है जब मां सरस्वती हमारी जीभ पर बैठती हैं। तो आइए जानते हैं कब होता है वो समय और उस समय हमें सोच समझकर बात करनी व कहनी चाहिए।
इस समय कही हर बात हो सकती है सच
हिंदू धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का बहुत महत्व होता है और इसे शुभ समय भी माना जाता है। इसके साथ ही शास्त्रों की मानें तो सुबह सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती व्यक्ति की जुबान पर बैठती है, इस समय बोली गई बात सच हो जाती है। बता दें कि ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 3 बजे के बाद और सूर्योदय से पहले का समय होता है।
इसलिए इस समय जो भी कहें सोच-समझकर कहें। इस समय अपनी जुबान पर कटुता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि आपकी बोली खुद के साथ दूसरों का नुकसान करा सकती है।
क्या मांगे भगवान से?
कहते हैं कि भगवान से कुछ भी मांगने से पहले उनका धन्यवाद करना चाहिए। इसके बाद जीवन में चल रही समस्याओं के बारे में बताते हुए भगवान से समाधान की मांग करें। कभी किसी के नुकसान या अहित की बातें ना करें।
छात्रों को करना चाहिए इन मंत्रों का जाप
मां सरस्वती बुद्धि, ज्ञान व वाणी की देवी कहलाती हैं। उनके आशीर्वाद से व्यक्ति का करियर आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा देता है। इसके साथ ही अध्ययनरत छात्रों के लिए मां सरस्वती का आशीर्वाद बहुत जरूरी माना जाता है। इसके लिए उन्हें प्रतिदिन ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महासरस्वती देव्यै नमः। मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे बुद्धि में वृद्धि होती है और मानसिक विकास तेजी से होता है।