विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

दानपेटियों से निकले एक करोड़ 83 लाख 78 हजार रुपये

इंदौर। देश-विदेश में ख्यात इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के दानपात्रों की गिनती समाप्त हो गई है। इस बार 15 दिन चली गिनती में 40 दानपेटियों से कुल एक करोड़ 83 लाख 78 हजार रुपये निकले, जो इससे पहले हुई दानपात्रों की गिनती में सबसे अधिक राशि है। अंतिम दिन दो लाख 78 हजार रुपये की राशि बैंक में जमा कराई गई।

गिनती के बाद दानपात्रों को उनके निर्धारित स्थानों पर फिर से रख दिया गया है। इस बार दानपात्रों की गिनती पांच माह बाद की गई थी। मंदिर के मैनेजर घनश्याम शुक्ला ने बताया कि इस बार आठ देशों की विदेशी मुद्राओं के अतिरिक्त सोने के सिक्के और चांदी के आभूषण भी भक्तों ने अर्पित किए है।

दानपेटी से कई देशों की मुद्राएं निकली

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान 800 विदेशी मेहमान भगवान के दर्शन के लिए आए थे। इसके चलते दानपेटियों से आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूके, इंडोनेशिया, नेपाल, सिंगापुर, ओमान, अमीरात की मुद्राएं भी निकली हैं।

Related Articles

Back to top button