विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

उत्सवप्रीय इस शहर में आयोजन से सजेंगे अगामी दिन

 इंदौर। उत्सवप्रीय इस शहर में अगामी दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इसमें साहित्य, संगीत, योग, ध्यान और कला से संबंधित आयोजन होंगे। आयोजन की इस फेहरिस्त में सेहत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संस्था हार्टफुलनेस संस्था द्वारा हृदय आधारित ध्यान का प्रायोगिक सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 17 जून को सुबह 9.20 बजे प्रेस क्लब परिसर में आयोजित होगा। आयोजन में ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

संस्था सानंद न्यास द्वारा आयोजित की जाने वाली आजी-आजोबा गोष्ट सांगा प्रतियोगिता का अंतिम चरण 17 जून को शाम 6.30 बजे जाल सभागृह में आयोजित होगा। इसमें पूर्व में आयोजित दो चरण में चयनित हुए विजेताओं के बीच स्पर्धा होगी। सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे व मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि स्पर्धा के सेमिफाइनल में 15 विजेताओं का चयन अंतिम राउंड के लिए हुआ था।

इस अंतिम राउंड में आरती घोडगांवकर, प्रज्ञा मोटे, संजीव दिघे, शशिधर पेंडसे, प्रभाकर जोशी, सीमा गर्गे, अपर्णा देव, विनया भागवत, पद्मावती पंडित, श्रद्धा गोवित्रिकर, डॉ. भाग्यश्री कामथ, सुमेधा पोळ, रंजना वाडीकर, शिशिर खर्डेनवीस, चित्रा चौगांवकर प्रस्तुति देंगे। आयोजन में विभिन्न चरणों के निर्णायक और समन्वयक का सम्मान भी किया जाएगा। फाइनल राउंड के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को चरित्र अभिनेता व वरिष्ठ रंगकर्मी अच्युत पोतदार द्वारा दिया जाने वाला वपु काळे व वसंत पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

कला के शौकीन के लिए शहर में दो दिनी कला प्रदर्शनी कैनरीज आर्ट गैलरी में आयोजित की जा रही है। आकार नाम से लगने जा रही इस कला प्रदर्शनी में का उद्घाटन 17 जून को सुबह 11 बजे वरिष्ठ कलाकार ईश्वर रावल और शुभा वैद्य के आतिथ्य में होगा। यह कला प्रदर्शनी स्काय आर्ट स्टूडियो द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें 40 से अधिक युवा कलाकारों की करीब 90 कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएगी। इसमें पेंटिंग, म्यूरल, स्कल्प्चर व इंस्टालेशन शामिल होंगे।

संस्था सूत्रधार द्वारा 17 जून को प्रेस क्लब स्थित राजेंद्र माथुर सभागृह में हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता भारत भूषण को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शाम 6 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में फिल्म व संगीत अध्येता महावीर जैन का उद्बोधन, स्क्रीन लीजेंड्स की डाक्यूमेंट्री और पहली हिंदी फिल्म जिसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया का प्रदर्शन भी यहां होगा।

संस्था श्री वासुदेव चंद्रवंशी यादव समाज संगठन व गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा 18 जून को सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। विद्यासागर स्कूल में सुबह 10.30 बजे होने वाले इस आयोजन में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा समाजसेवियों का भी आयोजन में सम्मान होगा। इस आयोजन में उन्नत विकास पर चर्चा भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button