हजार बिस्तर अस्पताल के साथ ही सुपर स्पेशियलिटी का भी लोकार्पण करेंगे सीएम
565 करोड़ की स्वास्थ्य सुविधाओं का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जून को लोकार्पण करेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं में 400 करोड़ की लगात से बना हजार बिस्तर अस्पताल और 165 करोड़ की लगात से बना सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल मुख्य रूप से हैं। इन दोनों भवनों का लोकार्पण होने से पहले तैयारियों को पूरा करने में जिला प्रशासन व मेडिकल कालेज प्रबंधन जुटा हुआ है। बुधवार को संभागयुक्त दीपक सिंह ने हजार बिस्तर अस्पताल का भ्रमण किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में पीआइयू, निर्माण एजेंसी व जीआर मेडिकल कालेज के अफसर मौजूद रहे। जिसमें दिशा निर्देश जारी किए गए। इधर गजराराजा मेडिकल कालेज के डीन डा़ अक्षय निगम ने सभी विभागाध्यक्षकों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज िसंह के कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने विभागों में पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कहा गया है।
स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ कैंटीन हुई चालू
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले अस्पताल की सभी सुविधाएं धरातल पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। हजार बिस्तर अस्पताल में बनी कैंटीन को चालू करा दिया गया है। जहां पर साउथ इंडियन के साथ थाली सिस्टम भी रखा गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं में कलेक्शन सेंटर चालू हो चुका है जो पूरी तरह से हाइटेक है। जिसमें अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं।
छह महीने में 5 लाख मरीजों को मिला परामर्श हजार बिस्तर अस्पताल में ओपीडी 1 जनवरी से शुरू हुई, तब से लेकर अब तक 6 महीने में 5 लाख से अधिक मरीज ओपीडी में परामर्श ले चुके हैं। 36 हजार मरीज भर्ती होकर उपचार करा चुके हैं। जिसमें 75 फीसद मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल चुका है। अब अस्पताल में वर्टिगो की जांच की सुविधा भी शुरू हो चुकी है।
आज से तीन दिन मुख्य दरवाजा रहेगा बंद
– संभागायुक्त द्वारा बैठक में निर्देश दिए गए कि हाकी स्टेडियम के सामने खुलने वाला हजार बिस्तर अस्तपाल का मुख्य द्वार बंद रखा जाए, क्योंकि इन तीन दिन में मुख्य द्वार पर तैयारियां की जा सकें। इन तीन दिन 22, 23, 24 जून तक पीछे का दरवाजा मरीज व डाक्टर के लिए खुला रहेगा। मुख्यद्वार पर मुख्यमंत्री फीता काटकर लोकार्पण करेंगे। संभागायुक्त ने बैठक के दौरान हजार बिस्तर में साफ सफाई, सुरक्षा, और रंगाई पुताई कर चमकाने के निर्देश जारी किए हैं।
सुपर स्पेशियलिटी का लोकार्पण भी हजार बिस्तर अस्पताल से होगा
– हजार बिस्तर अस्पताल के साथ में सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के लोकार्पण की तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री हजार बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण करने के बाद ग्राउंड फ्लोर का भ्रमण करेंगे, यदि वक्त हुआ तो वह आइसीयू व आपरेशन थिएटर भी जाएंगे। इसके बाद वह सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का उद्घाटन करने भी पहुंचेंगे, लेकिन वक्त की कमी रही तो वह हजार बिस्तर अस्पताल के साथ ही सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का भी लोकार्पण कर देंगे। बाद में सुपर स्पेशियलिटी का पत्थर भवन पर लगा दिया जाएगा।
हजार बिस्तर अस्पताल व सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के उद्घाटन को लेकर तैयारियां हो चुकी है। बैठक में सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने विभागों की व्यवस्थाओं को संभालेंगे।