विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

अतिथि शिक्षक ने प्रवेश के लिए विद्यार्थी से वसूले चार हजार रुपये

इंदौर। प्रवेश के नाम पर एक अतिथि शिक्षक ने विद्यार्थी से चार हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। छात्र और शिक्षक के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग वायरल हो गई। इसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष ने कार्रवाई की और विभाग से शिक्षक को हटा दिया। इसे लेकर कुलपति डा. रेणु जैन ने नाराजगी जताई है। छात्र ने रिकार्डिंग इंटरनेट मीडिया में अपलोड की है।

दरअसल, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नान सीईटी काउंसलिंग करवाई जाती है। इन दिनों विभाग स्तर पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। प्रत्येक विभाग की अपनी प्रवेश समिति बनी है। ऐसा ही सामाजिक विज्ञान अध्ययनशाला में समिति बनी है, जिसमें अतिथि शिक्षक सोहेल खान को सदस्य बनाया है। पूर्व विद्यार्थी दीप श्रीमाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक रिकार्डिंग अपलोड की। प्रवेश के नाम पर सोहेल खान पर तीन से चार हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री, गृह मंत्री से शिकायत

छात्र ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय से शिकायत की है। तत्काल आडियो रिकार्डिंग बहुप्रसारित हो गई। इसे लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारी हरकत में आए। उन्होंने विभागाध्यक्ष डा. रेखा आचार्य से चर्चा की। रिकार्डिंग सुनने के बाद आवाज सोहेल खान से मिली। विभागाध्यक्ष ने अतिथि शिक्षक को निलंबित कर दिया।

जारी किया निलंबन आदेश

अतिथि शिक्षक सोहेल ने सामाजिक विज्ञान अध्ययनशाला से ही एमबीए किया है। विभागाध्यक्ष डा. रेखा आचार्य का कहना है कि अतिथि शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। रिकार्डिंग में स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वे किस विद्यार्थी को प्रवेश देने की बात कर रहे थे?

Related Articles

Back to top button