विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

प्रयास आवासीय विद्यालय प्रताड़ना मामले में कलेक्टर ने जांच के दिए निर्देश

बिलासपुर। रामतला स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने वार्डन और अधीक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की थी। इस मामले को कलेक्टर सौरव कुमार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं। दोषी पाए जाने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।

प्रयास आवासीय विद्यालय में छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा देकर भर्ती होते हैं। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के छात्र यहां पर हैं। आवासीय विद्यालय की अव्यवस्था से विद्यार्थी परेशान है। छात्रों की शिकायत है कि अव्यवस्था का विरोध करने पर वार्डन व अधीक्षकों द्वारा टारगेट बनाकर प्रताड़ित किया जाता है।

ठीक से खाना हॉस्टल में नहीं दिया जा रहा है। कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में विद्यार्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां उन्होंने कलेक्टर को बताया था कि हॉस्टल वार्डन खाने में कीड़ा तक परोस देते हैं। विरोध करने पर छात्रों को टार्गेट किया जाता है। विद्यार्थी इतने आक्रोशित थे कि उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं।

साथ ही बताया कि हॉस्टल में एक साल से लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया था कि वार्डन टीसी देने और कैरेक्टर सार्टिफिकेट में बिहेवियर खराब है- लिखकर देने की धमकी देती हैं। साथ ही कहा कि हॉस्टल रूम में पंखे नहीं, मेडिकल सुविधा के नाम पर कुछ नहीं उपलब्ध होता है और न की स्पोर्ट्स के लिए ले जाया जाता है। क्लास के बाद बंद कमरे में डालने का आरोप विद्यार्थियों ने लगाया था। कलेक्टर सौरभ कुमार ने बच्चों द्वारा की गई शिकायत के की जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि दोषी पाए जाने का कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई नहीं होने पर एबीवीपी ने प्रदर्शन की दी चेतावनी

प्रयास आवासीय स्कूल के विद्यार्थियों की समस्या देखते हुए एबीवीपी के छात्र नेता सामने आए हैं। विधार्थी परिषद ने स्कूल विद्यार्थियों से मुलाकात की। साथ उन्हें हर संभव मदद के लिए कहा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्यालय प्रशासन मांग जल्दी पूरी नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।

संगठन मंत्री यज्ञदत वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभम पाठक, विश्विद्यालय प्रमुख व महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक, विभाग संजोयक आयुष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button