विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

अशोकनगर में फिल्म आदिपुरुष का विरोध मुंडनअशोकनगर में फिल्म आदिपुरुष का विरोध मुंडन कराकर टाकीज पर जड़ा ताला

अशोकनगर। अशोकनगर के विवेक टाकीज में आदिपुरुष फिल्म का सनातनी युवाओं ने जमकर विरोध किया। सोमवार की शाम जब टाकीज में आखिरी शो के लिए दर्शकों का आना शुरू हो गया था तभी युवाओं ने पहुंचकर वहां नारेबाजी करते हुए बैनर पोस्टरों को हटाना शुरू कर दिया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने टाकीज में टिकिट लेकर बैठे दर्शकों के हाथ जोड़कर उनको वापस कराया और फिर टाकीज पर ताला जड़ दिया। मंगलवार को भी टाकीज में आदिपुरुष के सभी शो बंद रहे।

प्रदेश में वैसे तो आदिपुरुष फिल्म अधिकांश शहरों के टाकीजों में लग चुकी है, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को लेकर जिस तरह से फिल्म बनाई है उसका सनातनी समाज में विरोध होना शुरू हो गया है।

इस विरोध की चिंगारी सोमवार को अशोकनगर टाकीज में उठते हुए देखी गई जब करीब आधा सैकड़ा से अधिक युवा जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा बबलू यादव के नेतृत्व में विवेक टाकीज पहुंचे।

जहां आखिरी शो शुरू होने से पहले पहुंचकर नारेबाजी करते हुए युवाओं ने फिल्म के पोस्टर बैनर हटा दिए। इसके बाद अंदर जो दर्शक आ चुके थे उनके हाथ जोड़कर जो टिकिट खरीदे उनको वापस कराए। फिर टाकीज प्रबंधन को इस फिल्म को न दिखाने की अपील करते हुए टाकीज के मेेन गेट पर ताला जड़ दिया। इसका असर मंगलवार को भी रहा। युवाओं की चेतावनी को लेकर टाकीज में सभी शो बंद रहे।

आक्रोशित युवाओं ने कराया मुंडन

युवाओं में आक्रोश इतना था कि मौके पर ही टाकीज गेट पर बैठकर तीन युवाओं ने मुंडन करा दिया। इस दौरान युवा भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए नजर आए।

भुगतना पड़ेंगे दुष्परिणाम

टाकीज में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने स्पष्ट लहजे में टाकीज प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिल्म चालू की तो इसके दुष्परिणाम उठाना पड़ेंगे। युवाओं ने कहा कि सनातन संस्कृति पर प्रहार करती हुई मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को लेकर बनाई फिल्म आदिपुरुष के अलावा इस तरह की कोई भी फिल्म शहर में चलने नहीं दी जाएगी।

प्रयास किया लेकिन नहीं माने युवा

इधर टाकीज प्रबंधन द्वारा मंगलवार को फिल्म चालू कराने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं से बातचीत का प्रयास किया गया लेकिन युवा नहीं माने। युवाओं का कहना है कि अगर फिल्म चालू होती है तो आगे की घटना के लिए टाकीज प्रबंधन जवाबदार होगा।

इनका कहना

भगवान राम हमारे आराध्य हैं। उनको मर्यादापुरुषोत्तम कहा जाता है। लेकिन फिल्म में जिस तरह से वस्त्र पहनाएं हैं। उसमें मर्यादा की झलक तक नहीं दिख रही है। ऐसी फिल्मों का निर्माण राम के चरित्र को न दिखाते हुए खुद को आइकोन बनाने के लिए किया जाता है। हम इस फिल्म का विरोध करते हैं। ऐसी कोई भी फिल्म जो सनातन के खिलाफ होगी उसका विरोध होता रहेगा।

बबलू यादव जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा।

Related Articles

Back to top button