विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

झोले में मिला नवजात का शव लगी थी चींटियां

अंबिकापुर । शहर के जोड़ा तालाब में मंगलवार की भोर में नवजात का शव मिला है। नवजात के शव को झोले में भरकर फेंक दिया गया था। उसमें चींटियां लग चुकी थी। बताया जा रहा है कि जोड़ा तालाब क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कबाड़ बीनने वाले गए हुए थे। तालाब के किनारे एक झोला पड़ा हुआ था। तब आसपास रहने वाले लोगों को इसकी सूचना दी गई थी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि झोले में नवजात का शव था।

24 घण्टे के भीतर ही उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि या तो नवजात मृत पैदा हुआ होगा या किसी अन्य कारण से उसकी मौत के बाद स्वजन ने उसे झोले में भरकर फेंक दिया होगा। नजदीक में ही एक अस्पताल भी है। बता दें कि अंबिकापुर शहर में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में पहले भी नवजातों का शव मिलता रहा है।एक माह पहले नवजात के शव को कुत्तों ने नोच दिया था। कई बार यह भी देखने को मिला है कि मेडिकल कालेज अस्पताल या निजी नर्सिंग होम में मृत नवजात पैदा होने पर स्वजन आसपास ही शव को फेंक कर चले जाते हैं।इस मामले में भी पुलिस यही जानकारी जुटा रही है कि मेडिकल कालेज अस्पताल अथवा आसपास किसी नर्सिंग होम में किसी महिला ने मृत बच्चे को तो जन्म नहीं दिया था। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि नवजात को जीवित अवस्था में फेंका गया था या मौत हो जाने के बाद फेंका गया है। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण भी स्पष्ट हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button