विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
12th class achiever

वृंदा यादव ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा में शानदार 94.8% अंक हासिल कर द पैलेस स्कूल, जयपुर का नाम रोशन किया

वृंदा यादव ने सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा में शानदार 94.8% अंक हासिल कर द पैलेस स्कूल, जयपुर का नाम रोशन किया है।

नर्सरी से 12वीं तक द पैलेस स्कूल से पढ़ाई करने वाली वृंदा की इस सफलता ने उनके परिवार का भी मान बढ़ाया है।

वृंदा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल की अकाउंटेंसी टीचर नेहा गोयल और आईटी टीचर पूजा गर्ग को दिया है। उन्होंने अपने माता-पिता के समर्थन को भी अनुकरणीय बताया और कहा कि उनके माता-पिता ने कभी भी पढ़ाई का प्रेशर नहीं डाला, जिससे वे शांति से पढ़ाई कर सकीं। वृंदा ने बताया कि वे केवल तीन से चार घंटे ही प्रतिदिन पढ़ती थीं और बीच-बीच में ब्रेक लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखती थीं। अपनी हॉबी ड्राइंग का भी वे नियमित अभ्यास करती थीं। उनका मानना है कि नियमित पढ़ाई और अभ्यास से ही उन्हें यह सफलता मिली है।

वृंदा का सपना राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनने का है। वृंदा यादव के पिताजी, ओमप्रकाश यादव, नाहरगढ़ रोड पर बैंगल्स का थोक व्यापार करते हैं। उनकी इस उपलब्धि ने परिवार और स्कूल को गर्व महसूस कराया है और वे सभी के लिए प्रेरणा बन गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button