विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मुरैना के अंबाह में ईंट भट्टा के गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत

मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र के बड़फरा लक्ष्मण पुरा में दो बच्चे ईंट भट्टे में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। बच्चे भट्टे पर ही काम करने वाले मजदूरों के हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों बच्चों के शवों को पीएम के लिए भेजा है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटनाक्रम के मुताबिक अंबाह कस्बे के पास बड़फरा लक्ष्मणपुरा के पास ईंट भट्टा है। यहां पर ईंट बनाने के मिट्टी भी खोदी गई है। जिसकी वजह से वहां पर गड्डा बन गया है और उसमें पानी भर गया है। बताया जाता है कि मंगलवार को ईंट भट्टे पर रहने वाले मजदूरों के दो बच्चे, जिनमें एक 10 साल का बालक और 12 साल की बालिका है। वह बारिश के बाद नहाने के लिए चले गए। बच्चे गड्ढे की गहराई को भांप नहीं सके और गड्ढे में उतर गए। जिससे वे गहराई में चले गए और डूब गए। इस घटना को कुछ बच्चों ने देख लिया और मजदूरों को बताया। तब मजदूरों ने उन्हें गड्ढे से निकाला। लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलते ही अंबाह पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों बच्चों के शवों को पीएम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button