विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
धार्मिक

जानें भारत में कहां-कहां निकाली जाती है जगन्नाथ रथ यात्रा

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा आज निकाली जाएगी। रथयात्रा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरु होकर आषाढ़ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि तक चलती है। जिसमें शामिल होने के लिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि जिस प्रकार जगन्नाथ जी के भक्त देशभर में हैं वैसे ही उनकी यात्रा भी देश के कई हिस्सों में निकाली जाती है।
जी हैं, जय जय जगन्नाथ के नारे सिर्फ ओडिशा के पुरी में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में भगवान जगन्नाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। क्योंकि भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा सिर्फ पुरी में निकाली जाती है। देश के कई हिस्सों में रथयात्रा निकाली जाती है और कहां-कहां निकाली जाती है आइए जानते हैं।

भारत में कहां-कहां निकाली जाती है जगन्नाथ रथयात्रा

काशी में निकाली जाती है भव्य रथयात्रा: भोलेनाथ की पावन नगरी काशी में भी बड़ी संख्या में लोग जगन्नाथ जी की रथयात्रा के दर्शन के लिए एकत्रित होते हैं। यहां हर साल भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। काशी में ढोल धमाके के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालते हैं। इसके अलावा कानपुर में भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है।

भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृन्दावन: वृंदावन में चारों तरफ हरे कृष्णा हरे रामा का जाप सुनाई देता है। लेकिन श्रीकृष्ण की पावन नगरी में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है और यहां के रहवासी साल भर इस रथयात्रा का इंतजार करते हैं। यहां पुरी जैसी विशाल और भव्य रथयात्रा का आयोजन होता है। जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में निकाली जाती है रथयात्रा: भगवान जगन्नाथ के भक्त दुनियाभर में हैं और भोपाल शहर में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के शहरों से भी लोग प्रभु के दर्शन के लिए आते हैं। इसके अलावा दिल्ली व अमृतसर में भी बड़ी धूम-धाम से जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है।

रांची में भी निकाली जाती है रथ यात्रा : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रांची में भी निकाली जाती है जो कि काफी प्रसिद्ध है। यहां भी पुरी की तरी बड़ी संख्या में लोग रथ यात्रा में शामिल होते हैं और मंत्रोच्चारण व ढोल-नगाड़ों के बीच भव्य रथ यात्रा जब निकलती है।

Related Articles

Back to top button