मैहर विधायक की टिप्पणी पर सांसद का पलटवार कहा कुछ लोग भौंकने के आदी
सतना। सतना सांसद गणेश सिंह ने मैहर प्रवास के दौरान गत दिवस मैहर विधायक द्वारा उनको लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम वह हैं जो उद्घाटन और भूमि पूजन की राजनीति नहीं करते हैं। उन्हें पता होना चाहिए अगर हम न होते तो दो बार वह विधायक न बन पाते। सांसद गणेश सिंह उक्त बातें मैहर के झुकेही में आयोजित सभा के दौरान कहीं। सांसद गणेश सिंह इतने पर ही सांसद नहीं रुके उन्होंने विधायक पर इशारे से हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग भोंकने के आदी होते हैं।
यह जिला पिछड़ा हुआ जिला था
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि यह जिला पिछड़ा जिला था। जिसे हमने पिछड़े जिले से निकालकर विकसित जिला में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी कौन सी योजना है जो हमने यहां नहीं लाई। हमने सभी योजना लाई। सब में निरंतर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की आदत है कि बिना मतलब के भोंकते रहते हैं। वे भोंक रहे हैं और कुछ नहीं कर रहे हैं। सांसद गणेश सिंह ने विधायक नारायण त्रिपाठी को कहा कि उनका जो स्वभाव है वे कुछ भी बोलते रहते हैं। इसमें उनका निजी एजेंडा रहता है।
सांसद पर विधायक ने यह की थी टिप्पड़ीः
गत दिवस मैहर अस्पताल में नव निर्मित ट्रामासेंटर पर विधायक नारायण त्रिपाठी और नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोनी उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे, तभी सतना सांसद गणेश सिंह ने विधायक के मोबाइल पर फोन कर बात की। जिसके बाद विधायक ने कहा था कि गणेश सिंह अपनी आदत से बाज आ जाएं नहीं तो परिणाम बुरे होंगे। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा सांसद गणेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे उन्होंने कहा था कि सतना सांसद के कहने पर भूमि पूजन व उद्घाटन का कार्यक्रम रखा जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि चार बार से लगातार सांसद हैं लेकिन उनके द्वारा कोई भी केंद्र की योजना सतना में नहीं लाई गई जबकि राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य का भूमि पूजन करने के लिए सबसे पहले पहुंच जाते हैं उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उन्होंने सुधार नहीं किया तो मैहर आना मुश्किल हो जाएगा।