तेजस्व मेहता को मिली आल इंडिया 98 रैंक 19 जून से शुरू होगी काउंसिलिंग
इंदौर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार दोपहर जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें शहर के तेजस्व एस मेहता ने आल इंडिया 98 रैंक प्राप्त की। इसके साथ ही तेजस्व ने आईआईटी कानपुर जोन टाप किया। वहीं देवांश गुप्ता ने आल इंडिया 305 रैंक प्राप्त की। आईआईटी गुवाहाटी ने 4 जून को दो परियों में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की थी।
जेईई मेंस की परीक्षा में शहर से करीब 10 हजार बच्चे शामिल हुए थे। इसमें से करीब 2100 बच्चे सफल होकर एडवांस में शामिल हुए थे। इसमें शहर के बच्चों के सेंटर भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत कई सेंटरों पर परीक्षा हुई थी। वहीं शहर में 6 सेंटर बनाए गए थे। इसमें हर सेंटर पर करीब 150 बच्चों की परीक्षा कराई गई थी।
अगर एडवांस में सेलेक्शन नहीं हुआ तो अब क्या करें
जेईई एडवांस की परीक्षा का परीणाम घोषित हो गया है। इसमें सफल होने वाले विद्यार्थी ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी के माध्यम से प्रवेश ले सकेंगे। 19 जून शाम 5 बजे से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी के माध्यम से काउंसिलिंग शुरु होगी। इसमें आईआईटी द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक हासिल करने वाले सफल उम्मीदवार ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जेओएसएए) काउंसलिंग और आईआईटी में प्रवेश लेने के पात्र होंगे।
वहीं जो बच्चे सफल नहीं हुए हैं, उन्हें जेईई मेंस के परिणाम के आधार पर एनआईटी और ट्रिपल आइटी, एनपीडीटीई के कांउसलिंग के माध्यम से श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय समेत राज्य के अन्य कालेजों में प्रवेश ले सकते हैं।