कर्नाटक: ड्राइवर को हटाकर खुद बस चलाने लगीं कांग्रेस MLA, बैक गियर लगाकर कई गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त
कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार अपनी पांच गारंटियों को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस सरकार ने अपनी शक्ति योजना का शुभारंभ किया और फ्री बस पास बांटे। स्कीम लॉन्च करने के बाद विधायक रूपकला एम शशिधर ने महिलाओं को बिठाकर खुद बस चलाई। लेकिन उन्होंने गलती से बैक गियर डाल दिया। बस पीछे पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गई।
इस घटना का एक वीडियो भी वारयल हो रहा है, जिसमें विधायक रूपकला ड्राइवर की मदद से बस चला रही हैं। बस में कई महिला यात्री भी सवार हैं। इस दौरान विधायक ने गलती रिवर्स गियर लगा दिया जिससे बस पीछे पार्किंग में खड़ी गाड़ियों टकरा गई। इसके बाद पास खड़े ड्राइवर ने तुरंत स्टीयरिंग पकड़कर स्थिति को संभाल लिया। बता दें कि कोलार गोल्ड फील्ड्स इलाके में विधायक रूपकला एम शशिधर ने महिलाओं के लिए ‘शक्ति योजना’ का उद्घाटन करने के लिए केएसआरटीसी की बस चलाई थी।
सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं महिलाएं
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी में शामिल ‘शक्ति’ योजना को लागू किए जाने के बाद अब महिलाएं रविवार से सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस मुफ्त यात्रा सुविधा से 41.8 लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ होगा और सरकारी खजाने पर सालाना 4,051.56 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। यह योजना, राज्य की मूल निवासी महिलाओं के लिए रविवार दोपहर एक बजे से प्रदेश की सीमा के अंदर लागू हो गई।
कांग्रेस के पांच चुनावी वादे
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पांच वादे किए थे। फ्री बस सर्विस के अलावा उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, युवा निधि स्कीम के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट्स को हर महीने 3000 रुपए, अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत BPL परिवार को 10 किलो मुफ्त चावल देने का वादा किया था।